
बीती रात को जेट एयरवेज ने अपनी आखिरी उड़ान भरी। बैकों से पैसे ना मिलने के कारण कर्ज में डूबी जेट एयरवेज ने गुरुवार से अपनी सभी फ्लाइट को रद्द करने का फैसला किया। जेट एयरवेज के इस फैसले के बाद जेट में काम करनेवाले 22000 लोगों की नौकरियों पर संकट छा गया है। इसके साथ ही जेट एयरवेज बंद होने के बाद लखनऊ से दिल्ली-मुंबई सहित कई शहरों का हवाई किराया महंगा हो सकता है।
देश की पहली निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज कई शहरों के लिए उड़ान भरती थी। एयरपोर्ट पर करीब 20 साल से इस एयरलाइंस की उड़ानें संचालित हो रही थीं। जेट एयरवेज के कारण ही फ्लाइट के किरायो में कमी भी आई थी , लेकिन जेट एयरवेज के बंद होने के कारण फ्लाइट की टिकटे थोड़ी महंगी जरुर हो सकती है।
इंडिगो ने बढाई सेवा
इंडिगो ने मंगलवार को मुंबई-दिल्ली मार्ग पर उड़ानों की संख्या बढ़ाने की घोषणा की। इंडिगो ने बयान में कहा कि वह पांच मई से मुंबई से दस अतिरिक्त उड़ानों का परिचालन करेगी । इसके अलावा नयी दिल्ली से आठ अतिरिक्त उड़ानों का परिचालन करेगी।
अधिकारियों की मानें तो जेट के बंद होने के बाद उड़ानों की कमी का फायदा दूसरी एयरलाइंस को मिल सकता है। ऐसे में यात्रियों को 10 से लेकर 20 प्रतिशत तक अधिक किराया देना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े- जेट एय़रवेज फिलहाल बंद , नहीं मिला बैंको से पैसा
