Advertisement

मेट्रो डिब्बे में कुछ भी खाया तो देना पड़ सकता है जुर्माना

स्वच्छता अभियान को देखते हुए मेट्रो प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि अब यात्रियों को मेट्रो के डिब्बे में खाद्यपदार्थ खाने पर रोक लगा दी गयी है।

मेट्रो डिब्बे में कुछ भी खाया तो देना पड़ सकता है जुर्माना
SHARES

मेट्रो ने यात्रियों को खाद्य पदार्थ लेकर यात्रा करने पर रोक लगा दी है। यात्रियों को केवल पानी ले जाने के लिए छूट मिली है। इस नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माना का भी प्रावधान किया गया है। मेट्रो प्रशासन का कहना है कि लोग खाद्य पदार्थ खाकर उनके कचरे वहीं फेंक देते हैं जिससे गंदगी फैलती है।

मेट्रो से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक लोग खाद्य पदार्थ खाकर उसके रैपर और छिलके डिब्बे में ही फेंक देते हैं जिससे गंदगी फैलती है। इसीलिए स्वच्छता अभियान को देखते हुए मेट्रो प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है कि अब यात्रियों को मेट्रो के डिब्बे में खाद्यपदार्थ खाने पर रोक लगा दी गयी है। साथ ही मेट्रो ट्रेनों में भी इससे संबंधित घोषणा की जा रही है। लोगों को इस बात की जानकारी मिले इसके लिए मेट्रो स्टेशन पर खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकान के बाहर सूचना फलक भी लगाया गया है। 13 मार्च तक चलने वाले जागरूकता अभियान के बाद अगर किसी यात्री द्वारा इस नियम का उल्लंघन किया जाता है तो उससे दंड स्वरुप जुर्माना वसूला जायेगा।

इस नियम के बाद अब मेट्रो में खाद्य पदार्थों का सेवन करना दंडनीय अपराध होगा। अगर कोई यात्री खाद्य पदार्थ लेता है तो उसे स्टेशन पर ही खाकर ख़त्म करना होगा।  

इस बारे में लोग जागरूक हों इसके लिए स्टेशनों पर डिजिटल स्क्रीन लगाए गए हैं। साथ ही मेट्रो के डिब्बों में भी डिजिटल स्क्रीन के द्वारा खाद्य पदार्थ नहीं खाए जाने की सूचना फ़्लैश होगी। स्वच्छ भारत अभियान को देखते हुए मेट्रो ने यह कदम उठाया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें