Advertisement

तेजस में फूड पॉइजनिंग, जांच के आदेश के बाद एक अधिकारी सहित कैटरिंग मैनेजर निलंबित

प्रीमियम तेजस ट्रेन का नाश्ता खाने के बाद 26 से अधिक यात्री बीमार हो गये जिससे एक अधिकारी सहित कैटरिंग मैनेजर निलंबित कर दिया गया

 तेजस में फूड पॉइजनिंग, जांच के आदेश के बाद एक अधिकारी सहित कैटरिंग मैनेजर निलंबित
SHARES

रविवार को गोवा-मुंबई रूट पर चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का खाना खाने के बाद बीमार 27 यात्रियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया जिनमें से 3 लोग आईसीयू में हैं। इस ट्रेन में आइआरसीटीसी कांट्रैक्ट के जरिये कैटरिंग की सेवा देती है। अब रेलवे ने कैटरिंग के ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यही नहीं इसी मामले में आइआरसीटीसी के एक अधिकारी और कैटरिंग मैनेजर को निलंबित भी कर दिया गया है।

जांच के आदेश

रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अनिल सक्सेना ने बताया कि बीमार यात्रियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जिनमें से सभी यात्रियों की हालत सुरक्षित है। सक्सेना ने आगे बताया कि ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है और घटना के जांच के आदेश दे दिए गये हैं। सूत्रों के अनुसार रविवार की दोपहर 12 बजे खाना कैटरिंग का खाना खाने के बाद कुछ यात्रियों को उल्टियां होने लगीं जिन्हें चिपलून स्टेशन पर उतारकर अस्पतालों में भर्ती कराया गया।  

नाश्ता करने के बाद बीमार पड़े लोग

यह ट्रेन गोवा के करमाली से सुबह 9:30 बजे छुटीथी जो सीएसटी आ रही थी। बताया जा रहा है कि नाश्ते के तौर पर यात्रियों को आमलेट, कटलेट, केक और सूप दिया गया था, इसे खाने के लगभाग डेढ़ घंटे के बाद यात्रियों को उल्टियाँ होनी शुरू हो गयीं।

गौरतलब है कि अभी 5 महिना पहले ही पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने तेजस को हरी झंडी दिखाई थी। इस ट्रेन में एग्जीक्युटिव क्लास में कैटरिंग के लिए यात्रियों को अतिरिक्त 504 रुपये और एसी चेयरकार में 410 रुपये लिए जाते हैं। इस प्रीमियम ट्रेन सुविधा को लेकर रेलवे की तरफ से कई दावे किये जा रहे थे जो अब ढोल का पोल साबित हुआ है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 







Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें