Advertisement

मध्य रेलवे पर जल्द शुरु होगा चौथा कॉरिडोर

मध्य रेलवे का कहना है कि सीवुड-उरण लाइन के पहले चरण पर जल्दी ही ट्रेन चलाई जाएगी।

मध्य रेलवे पर जल्द शुरु होगा चौथा कॉरिडोर
SHARES

मध्य रेलवे पर जल्द ही चौथे कॉरिडॉर की शुरुआत की जा सकती है। उरण से सीवुड तक लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है। मध्य रेलवे का कहना है कि सीवुड-उरण लाइन के पहले चरण पर जल्दी ही ट्रेन चलाई जाएगी। इस परियोजना के पहले चरण में उल्वे नवी मुंबई हवाई अड्डे तक कॉरिडोर जोड़ा जाएगा। यह लाइन सिडको ने तैयार की है।

12 किमी का काम पूरा

इस परियोजना का पहले फेज यानी सीवुड से खारकोपर तक 12 किमी का काम पूरा हो चुका है। इस पहले फेज में कुल पांच स्टेशन होंगे। खारकोपर, तारघर और बामणडोंगरी स्टेशन का निर्माण कार्य मार्च 2017 में शुरू किया गया था। अब यहां पटरियां बिछाने के अलावा इलेक्ट्रिफिकेशन और सिग्नलिंग का काम भी पूरा हो चुका है। दिसंबर तक इस रूट पर ट्रेनें चलाई जा सकती है।

2 साल और लगेंगे

खारकोपर के बाद उरण तक कुल 15 किमी का काम पूरा करने के लिए 2 साल और लगेंगे। जमीन अधिग्रहण इत्यादि जरूरी काम पूरे हो चुके हैं, लेकिन यहां टनल और ब्रिज बनाने हैं। इन मुश्किल कार्यों को पूरा करने के लिए 2 साल का वक्त लग जाएगा।


यह भी पढ़े- लगातार हो रहे निर्माणकार्य की वजह से हो रही मुंबई की हवा खराब


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें