Advertisement

सांई बाबा ने बुलाया, 40 मिनट में आया !


सांई बाबा ने बुलाया, 40 मिनट में आया !
SHARES

कहते हैं सांई बाबा की महिमा अपरमपार है, वे अपने भक्तों को सभी कष्टों से मुक्त कर देते हैं।उनके दर से कोई खाली हाथ नहीं लौटता। यही वजह कि सर्दी हो या गर्मी बारिश हो या ठंड देशभर से भक्त उनके दर्शन के लिए उमड़ते हैं। मन्नत पूरी होने के बाद भक्त बड़ी तादात में चढ़ावा चढ़ाते हैं। मुंबई नगरी भी सांई भक्तों से भरी है। पर पर्याप्त समय ना होने की वजह से ये बाबा के दर्शन करने से वंचित रह जाते थे। पर अब से दर्शन में समय रोड़ा नहीं बन आएगा। सांई बाबा के लिए हवाई यात्रा का आरंभ होने जा रहा है। जहां मुंबई से शिरडी पहुंचने में 5-6 घंटे लगते थे, अब यही सफर महज 40 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा। शिरडी में एयरपोर्ट बन रहा है, यहग एयरपोर्ट जुलाई के आखिर तक शुरु हो सकता है। इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होना है। मुंबई के अलावा दिल्ली, हैदराबाद, विशाखापट्टनम, चेन्नई और कोलकाता से भी डायरेक्ट फ्लाइट होंगी।

सांई बाबा का भंडार है उदार

शिरडी एयरपोर्ट 340 करोड़ की लागत से बन रहा है, जिसमें से 45 करोड़ का योगदान सांई बाबा संस्थान ट्रस्ट की ओर से दिया गया है। इस एयरपोर्ट का रखरखाव महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी करेगी। एलायंस एयर, ट्रूजेट और इंडिगो ने इस एयरपोर्ट से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने में अपनी रूचि दिखाई है।

एयरलाइन्स शुरु होने से लाभ

मुंबई से शिरडी अभी आप बस, ट्रेन या निजी वाहन से जाते हैं। जिसमें 5-6 घंटे का वक्त लगता है। एयरलाइन्स के शुरु होते ही यह सफर बहुत ही आसान हो जाएगा। 6 घंटे की जगह सिर्फ 40 मिनट ही लगेंगे। एयरपोर्ट से सांई बाबा के मंदिर की दूरी 14 किमी है। यहां से प्राइवेट वाहन करके आप 10-15 मिनट में साईं बाबा के दर पर पहुंच जाएंगे। बहुत सारे ऐंसे भी भक्त हैं जो साईं बाबा के दर्शन समय की कमी के चलते नहीं कर पाते थे, पर सरकार के इस कदम से पर्यटन को जमकर बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि एयरपोर्ट शुरु होने के बाद 700-800 सांई भक्त हर दिन हवाई सफर तय करेंगे।

दर्शन होंगे आसान

योगेश मिश्रा का मुंबई में ट्रावेल्स का व्यवसाय है, उनका मानना है कि जिनके पास पैसा अधिक है और समय कम है, वे एयरलाइन्स शुरु हो जाने के बाद फ्लाइट से ही शिरडी पहुंचकर सांई बाबा के दर्शन करेंगे। वहीं जिनके पास पर्याप्त समय है और कम बजट में दर्शन करना चाहते हैं तो वे बस या ट्रेन से ही सफर करना चाहेंगे। मैं साईं बाबा का भक्त हूं। पर समय की कमी के चलते उनके दर्शन नहीं कर पाता था। पर अब जब एयरलाइन्स सेवा शुरु हो जाएगी तो मैं कभी भी बाबा के दर्शन करने जा सकता हूं।

समाधि दिवस और काम जोरों पर

2018 में शिरडी के सांई बाबा की समाधि को 100 साल पूरे हो जाएंगे। इसलिए एयरपोर्ट का काम बहुत ही तेज गति से चल रहा है। पिछले 7 सालों में टर्मिनल भवन, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर, 4 निगरानी टॉवर और 2500 मीटर निगरानी रन-वे बनकर तैयार हुआ है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें