Advertisement

मुख्यमंत्री और रेलवे मंत्री की उपस्थिति में आम लोगों से करवाया गया ब्रिज का उद्धाटन


मुख्यमंत्री और रेलवे मंत्री की उपस्थिति में आम लोगों से करवाया गया ब्रिज का उद्धाटन
SHARES

मुंबई में पिछले साल एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कई महिला और पुरुषों की मौत हो गई थी। इस हादसे के जिम्मेदार ब्रिज का संकरा होना भी माना गया था। इसके बाद रेलवे मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार की तरफ से घोषणा की गयी कि इस ब्रज का निर्माण सेना द्वारा करवाया जायेगा, यही नहीं एल्फिंस्टन ब्रिज के साथ साथ करी रोड और अंबीवली ब्रिज का निर्माण भी सेना द्वारा करवाने की घोषणा की गयी थी। मंगलवार को तीनों ब्रिज का उद्घाटन किया गया। रेलवे मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।  


सेना ने तय समय में यह तीनों पुल बना दिए और मंगलवार को इन तीनों पुलों का उद्घाटन किया गया। लेकिन तीनों पुलों का उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस या किसी वीआईपी ने नहीं किया बल्कि आम लोगों के हाथों से करवाया गया। मंगलवार को रेल मंत्री पियूष गोयल भी मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ सीएसएमटी से लेकर परेल तक लोकल ट्रेन से यात्रा की। 

आम लोगों से कराया गया तीनों ब्रिज का उद्घाटन 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रेलवे मंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में एलफिंस्टन रोड ब्रिज का उद्घाटन एक फूल बेचने वाले व्यक्ति से कराया गया। इस स्टेशन के करीब फूल बाजार है और इस ब्रिज का इस्तेमाल बड़ी संख्या में फूल बेचने वाले लोग करते हैं। शायद यही कारण था कि इस ब्रिज का उद्घाटन एक फूल बेचने वाले शख्स से करवाया गया।

 


यही नहीं कल्याण के पास स्थित अंबीवली और करी रोड स्टेशन के भी फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन आम लोगों के द्वारा करवाया गया। जहां अंबीवली ब्रिज का उद्घाटन कुछ महिलाओं ने किया तो करी रोड ब्रिज का उद्घाटन करने का मौका डब्बेवालों को दिया गया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें