Advertisement

गोरेगांव से पनवेल के लिए लोकल ट्रेन अगस्त से हो सकती है शुरू?


गोरेगांव से पनवेल के लिए लोकल ट्रेन अगस्त से हो सकती है शुरू?
SHARES

वेस्टर्न रेलवे के गोरेगांव से पनवेल तक के बहुप्रतीक्षित रूट पर मध्य रेलवे ने अब सकारात्मक प्रतिसाद दिया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस सेवा को इसी साल अगस्त महीने से मंजूरी दी जा सकती है। आपको बता दें कि अभी अँधेरी से पनवेल के लिए लोकल ट्रेन जाती है।


दूसरा चरण प्रगति पर 

 
हार्बर मार्ग पर पहले चरण में सीएसएमटी से गोरेगांव तक रेल सेवा शुरू की गयी जबकि दूसरे चरण में गोरेगांव से पनवेल तक का काम किया जाएगा। पश्चिम उपनगर के बोरिवली, कांदिवली, मालाड और गोरेगांव इलाकों से कई नौकरीपेशा और व्यवसायी ऐसे हैं जो काम के सिलसिले में प्रतिदिन सानपाड़ा, बेलापूर, वाशी और पनवेल आते जाते हैं. ऐसे लोग काफी दिनों से मांग कर रहे हैं कि गोरेगांव से पनवेल के लिए सेवा शुरू की जाएं।

यात्री होंगे परेशानीमुक्त 

इस समय अँधेरी से पनवेल के लिए कुल 16 फेरियां चालू हैं जिसमें से 8 फेरियों का विस्तार गोरेगांव तक करने का प्रस्ताव किया गया है।  रेलवे से जुड़े सूत्रों के अनुसार अगर इस प्रस्ताव को रेलवे सुरक्षा कमिश्नर की मंजूरी मिल जाती है तो यह सेवा जल्द ही शुरू हो सकती है। अगर यह सेवा शुरू हो जाती है तो इससे यात्रियों को ट्रेने बदलने की झंझट से छुटकारा मिल जायेगा साथी ही इनके आने जाने के समय में बचत भी होगी। यही नहीं मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे में पड़ रहे यात्रियों का दबाव भी कुछ हद तक कम हो जायेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें