Advertisement

भारी भीड़ के कारण ट्रेन से गिरकर घायल हुए तीन यात्री

इस मामले में सेंट्रल रेलवे का कहना है कि वर्किंग डे पर लोकल सेवा रविवार की समय सारणी अनुसार ही चल रही है इसीलिए यात्रियों की संख्या काफी अधिक हो गयी थी।

भारी भीड़ के कारण ट्रेन से गिरकर घायल हुए तीन यात्री
SHARES

मुंबई में तीन दिनों से हो रही बारिश जब बुधवार को थमी तो ट्रेन सहित सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली। इसी भीड़ के चलते सेंट्रल रेलवे में ट्रेन से गिर कर तीन लोग घायल हो गए जिसमें एक महिला भी शामिल है। यह घटना मुंब्रा और कलवा स्टेशन के बीच घटी। घायल यात्रियों का इलाज छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में चल रहा है।

क्या है मामला?
बताया जाता है कि ट्रेन में भीड़ काफी अधिक थी। अधिक भीड़ होने के कारण यात्री दरवाजे के बाहर तक लटके हुए थे। कुछ दूर चलने के बाद यात्री भीड़ का दबाव नहीं सह पाए और उनका हाथ छुट गया जिससे तीन यात्री नीचे गिर गये और बुरी तरह से घायल हो गये। इन यात्रियों में एक महिला भी शामिल है। सभी घायल यात्रियों को अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

इस मामले में सेंट्रल रेलवे का कहना है कि वर्किंग डे पर लोकल सेवा रविवार की समय सारणी अनुसार ही चल रही है इसीलिए यात्रियों की संख्या काफी अधिक हो गयी थी।

आपको बता दें कि मुंबई में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर काफी बुरा असर पड़ा है। स्थिति से निपटनें के लिए मध्य रेलवे ने रविवार की समय सारणी के अनुरुप मुंबई में लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। फिलहाल बाकी कामकाजी दिनों के मुकाबले कुछ कम ट्रेनें चलेंगी।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें