Advertisement

चार दिन की लंबी छुट्टी मनाने निकले मुंबईकर, ट्रैफिक का हुआ बूरा हाल

पुणे, कोंकण और गोवा के मार्गो पर शनिवार को अच्छा खासा ट्रैफिक देखने को मिला।

चार दिन की लंबी छुट्टी मनाने निकले मुंबईकर, ट्रैफिक का हुआ बूरा हाल
SHARES

28 अप्रैल से शुरुहो रही चार दिन की लंबी छुट्टी का मजा लेने के लिए लोग मुंबई के बाहर जा रहे है , जिसके कारण मुंबई से बाहर जानेवाली सड़को पर लंबा जाम लग गया है। पुणे, कोंकण और गोवा के मार्गो पर शनिवार को अच्छा खासा ट्रैफिक देखने को मिला। इतना ही नहीं यात्रियों को घंटे ट्रैफिक में फंसा रहना पड़ा।


यह भी पढ़े- यूपीएसी की परीक्षा में महाराष्ट्र का दिखा दम, मुंबई के प्रेमानंद दराडे को 650वां स्थान


मुंबई, खंडाला, लोनावाला, पुणे, कोंकण और गोवा के रास्तों पर भारी जाम

शनिवार की सुबह से, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस राजमार्ग और मुंबई-गोवा राजमार्ग पर वाहनों की भीड़ लगी रही। मुंबई, खंडाला, लोनावाला, पुणे, कोंकण और गोवा में जानेवाले पर्यटको की संख्या अधिक होने के कारण इन मार्गो पर लंबा जाम लग गया। बताया जा रहा है की ट्रैफिक का आलम ये था की गाड़ियों की पांच किलोमीटर लाइन लगी रही।

मंगलवार को भी ट्रैफिक के आसार

फिलहाल शनिवार शाम तक इन मार्गो पर ट्रैफीक रहेगी और जिस दिन ये लंबी छुट्टी खत्म हो रही है यानी की 1मई को भी इन मार्गो पर लंबा जाम लग सकता है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें