Advertisement

मोटरमैन की सतर्कता से यात्री की बची जान

युवक के साथ कुछ अनहोनी होती इसके पहले ही दूसरी पटरी से आ रही ट्रैन के मोटरमैन ने ट्रेन रोक दी जिससे इस युवक की जान बच गयी।

मोटरमैन की सतर्कता से यात्री की बची जान
SHARES

  

मंगलवार शाम को मोटरमैन की सतर्कता से एक युवक की जान बच गयी। यह युवक ट्रेन की गेट पर खड़े होकर यात्रा कर रहा था, लेकिन भीड़ के कारण यह चलती ट्रेन से गिर पड़ा। युवक के साथ कुछ अनहोनी होती इसके पहले ही दूसरी पटरी से आ रही ट्रैन के मोटरमैन ने ट्रेन रोक दी जिससे इस युवक की जान बच  गयी।

क्या था मामला?

खबर के अनुसार मानखुर्द के रहने वाले चुलबुल कुमार (20) इडली बेचने का काम करता है। शाम को अपने घर जाने के लिए इसने ट्रेन पकड़ी और लगेज वाले डिब्बे के दरवाजे पर खड़ा होकर यात्रा करने लगा। इसने अपने पैर के पास ही इडली बेचने वाले बर्तन भी रखा हुआ था। रास्ते में भीड़ काफी हो गयी और इसकी पकड़ ढीली पड़ गयी जिससे यह चलती ट्रैन से नीचे आ गिरा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गिरने के बाद चुलबुल का शरीर दूसरी पटरी पनवेल-सीएसएमटी वाले ट्रैक पर चला गया और उस पटरी पर भी ट्रैन आ रही थी, लेकिन उस ट्रेन के मोटरमैन गुमानी दास ने समय रहते ही ट्रैन रोक दी। दास ने इस बात की जानकारी ट्रेन के गार्ड डीके चौरासिया को दी।

चौरसिया ने अन्य यात्रियों की सहायता से बेहोश पड़े चुलबुल को मानखुर्द रेलवे स्टेशन पहुंचाया और वहां से यसे अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पतला भेज दिया गया। चुलबुल की समय रहते इलाज मिलने के कारण उसकी जान बच गयी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें