Advertisement

'31 मार्च तक सभी ट्रेनें बंद', रेलवे ने दिया स्पस्टीकरण

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक बार फिर से फैलने के कारण देश भर के कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन (lockdown) या सख्त प्रतिबंध लगाए जाने की चर्चा होने लगी।

'31 मार्च तक सभी ट्रेनें बंद', रेलवे ने दिया स्पस्टीकरण
SHARES

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक बार फिर से फैलने के कारण देश भर के कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन (lockdown) या सख्त प्रतिबंध लगाए जाने की चर्चा होने लगी। साथ ही इसी बीच सोशल मीडिया (social media) पर यह खबर भी फैल गयी कि कोरोना (covid19) के बढ़ते प्रभाव के कारण भारतीय रेलवे (indian railway) ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके बाद से तो हड़कंप ही मच गया। लेकिन समय रहते ही रेल मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इसे अफवाह बताया और ऐसा कोई भी निर्णय रेलवे द्वारा नहीं लेने की सफाई दी। इसके बाद इन चर्चाओं पर विराम लग गया।

इस बाबत रेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि, 31 मार्च तक ट्रेनों को रद्द करने की खबर, तथ्यों पर आधारित नहीं है।

रेलवे मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हुई यह खबर भ्रामक थी और तथ्यों पर आधारित नहीं थी। सोशल मीडिया में गलत खबरें प्रसारित की जा रही हैं। जो वीडियो वायरल हुआ वह पिछले साल का था और गलत संदर्भ के साथ वायरल हो रहा था।

इस बारे में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के दायरे में आने वाले प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी स्पष्टीकरण दिया है। PIB की तरफ से कहा गया कि, ट्रेन रद्द होने की खबर पुरानी है। भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक ट्रेन रद्द करने का फैसला नहीं किया है। पीआईबी ने यह भी स्पष्ट किया है कि पुरानी खबरों को गलत संदर्भ के साथ साझा किया जा रहा है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें