Advertisement

मुंबईकरो को जल्द मिलेगा विस्टाडोम कोच का मजा


मुंबईकरो को जल्द मिलेगा विस्टाडोम कोच का मजा
SHARES

भारतीय रेलवे की ओर से मुंबईकरो को जल्द ही एक अनमोल तोहफा मिलनेवाला है। भारतीय रेल मुसाफिरों को नई सुविधाएं देने की ओर कदम बढ़ाते हुए सेंट्रल लाइन पर जल्द ही विस्टाडोम कोच की सुविधा शुरु करने जा रही है। इस कोच को शीसे के बनाया गया है। रविवार को ये कोच मुंबई भी पहुंच चुका है।

फिलहाल अभी तक रेलवे ने इसके किराए और मार्ग पर कोई भी फैसला नहीं लिया है। इस कोच में बैठकर आप रेल के चारो ओर देख सकते है साथ ही शीशे की खिड़कियां भी है। बताया जा रहा है की इस कोच को कर्जत-लोनावला और कसारा-इगतपुरी के बीच चलाया जा सकता है।

इस तरह के कोच में बैठकर आप बारी नजारो का आनंद ले सकते है। इस तरह की ट्रेने युरोप के कई देशों में चलाई जाती है।

क्या है इस कोच की खासियत-

इस वातानुकूलित कोच में कुल 40 कुर्सियां हैं।

कुर्सियों को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।

इस कोच में 12 एलसीडी भी लगी हुई है।

कोच से एरियल व्यू सा नजारा दिखता है।

कोच में फ्रिज, फ्रिजर और ओवन की भी सुविधा है।

ऑटोमैटिक दरवाजे ।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें