Advertisement

मुंबई सेंट्रल में लगा देश का पहला पिज्जा एटीएम

इस पिज्जा मशीन के द्वारा यात्री पहली बार पिज्जा बनते हुए भी देखेंगे, क्योंकि उन्ही की आंखों के सामने ही मशीन पिज्जा तैयार करेगी। साथ ही स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शुद्धता और स्वच्छता की गारंटी दी जा सकती है।

मुंबई सेंट्रल में लगा देश का पहला पिज्जा एटीएम
SHARES

मुंबई सबर्बन रेलवे के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की योजना के मुताबिक अब सबर्बन रेलवे के यात्रियों को भी मात्र कुछ ही मिनटों में रेडी टू ईट मील, ब्रांडेड फूड मिल सकेंगे। इसी पहल पर सोमवार को मुंबई सेंट्रल (मेनलाइन) में भारतीय रेलवे ने देश की पहली एनी टाइम पिज्जा मशीन लगाया।

पिज़्ज़ा के अलावा भी बहुत कुछ 

इस मशीन से ग्राहकों के लिए मात्र 8 मिनट में एकदम ताजा पिज्जा बनकर तैयार हो जाएगा।  पिज्जा मशीन के अलावा मुंबई सेंट्रल में बने वेंडिंग कैफेटेरिया में फ्रेश जूस मशीन और फूड वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है। जहां से यात्रियों को दाल खिचड़ी,बिरयानी जैसे कई सारे व्यंजनों बड़ी आसानी से मिल सकेंगे। 

हेल्थ के साथ नो समझौता 

इस पिज्जा मशीन के द्वारा यात्री पहली बार पिज्जा बनते हुए भी देखेंगे, क्योंकि उन्ही की आंखों के सामने ही मशीन पिज्जा तैयार करेगी। साथ ही स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शुद्धता और स्वच्छता की गारंटी दी जा सकती है। 

ऑनलाइन एनबीटी ने पश्चिम रेलवे में मुंबई डिविजन की सीनियर डीसीएम आरती परिहार से बात किया, परिहार ने बताया कि यह मशीन भारतीय रेलवे की पहली पिज्जा वेंडिंग मशीन है और अगर यह प्रयोग सफल होता है तो इसे अन्य स्टेशनों पर भी शुरू किया जाएगा। 

'थोड़ा महंगा तो है'

शुरुआत में यात्रियों को गाइड करने के लिए मशीन के पास एक असिस्टेंट को तैनात किया जाएगा। यात्री पिज्जा के लिए पैसे कैश, क्रेडिट कार्ड, या डेबिट कार्ड से भी चुका सकते हैं। बड़े साइज के थिन क्रस्ट पिज्जा की कीमत 250 रुपये रखी गई है तो दाल खिचड़ी के लिए 189 रुपयेचुकाना पड़ेगा। जबकि पाव भाजी की कीमत 179 और जैन पंजाबी थाली की कीमत 229 रुपये रखी गयी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें