Advertisement

जेट एयरवेज ने रद्द की 10 घरेलू उड़ान


जेट एयरवेज ने रद्द की 10 घरेलू उड़ान
SHARES

मुंबई में इस समय आम नागरिक ट्रांसपोर्ट सेवाओं को लेकर काफी त्रस्त है, एक तरफ जहाँ ओला उबर की हड़ताल होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ जेट एयरवेज ने भी रविवार को पायलटों की कमी के कारण 10 घरेलू उड़ान रद्द कर दिया है। जेट एयरवेज की उड़ाने रद्द होने के कारण कई यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई।

'संचालन संबंधी परेशानी'
जबकि जेट एयरवेज ने इस बाबत सफाई दी कि संचालन संबंधी कारणों के कारण उड़ानों को रद्द कर दिया गया। एयरलाइन ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा गया है कि संचालन में दिक्कत आने के कारण जेट एयरवेज कुछ घरेलू उड़ानों को (18 नवंबर की) रद्द कर रहा है। विमान रद्द होने की जानकारी यात्रियों को एसएमएस के जरिए दे दी गई थी। नियामक नीति के अनुसार यात्रियों को दूसरे विमानों से भेजने की व्यवस्था की गई है और उन्हें फाइन भी दिया जा रहा है।

तो वहीं इससे जुड़े सूत्रों ने बताया कि जेट एयरवेज पिछले कुछ समय से पायलट, इंजीनियरों और मैनेजमेंट के वेतन का भुगतान समय पर नहीं कर पा रहा है। बजट की कमी के कारण एयरलाइन में पायलटों की कमी चल रही है। काफी पायलट एयरलाइन छोड़ कर जा चुके हैं। पायलटों की कमी के कारण अन्य पायलटों को ओवर टाइम करना पड़ता है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें