Advertisement

मध्य रेलवे: दिवा, डोंबिवली और कुर्ला स्टेशन बने सबसे अधिक हादसों वाले स्टेशन

मध्य रेलवे ने कुछ ऐसे स्थानों की पहचान की है जहां यात्रियों के साथ सबसे अधिक रेलवे हादसे होते हैं। ये स्थान कुर्ला स्टेशन, डोम्बिवली, दिवा स्टेशन और पारसिक टनल है।

मध्य रेलवे: दिवा, डोंबिवली और कुर्ला स्टेशन बने सबसे अधिक हादसों वाले स्टेशन
SHARES


मध्य रेलवे में यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ जिस तरह से आए दिन रेलवे दुर्घटनाओं की संख्दया बढ़ रही है उसे देख कर यही लग रहा है कि रेलवे को मुंबई की लाइफ लाइन नहीं बल्कि डेथ लाइन करार कर देना चाहिए। मध्य रेलवे ने कुछ ऐसे स्थानों की पहचान की है जहां यात्रियों के साथ सबसे अधिक रेलवे हादसे होते हैं। ये स्थान कुर्ला स्टेशन, डोम्बिवली, दिवा स्टेशन और पारसिक टनल है।

केंद्रीय रेलवे सुरक्षा बल पिछले साल से जागरूकता अभियान चला रही है। जिसके बाद दुर्घटना के आंकड़ों में कमी आई है। इसके बावजूद कुछ विशेष स्थानों पर हादसे लगातार हो रहे हैं। पिछले साल कुर्ला स्टेशन पर 2 यात्री हादसे का शिकार हो गए थे लेकिन 2019 में यह आंकड़ा बढ़ कर 14 हो गया इसमें से 12 लोग पटरी पार करते हुए हादसे का शिकार हो गए थे।

दिवा स्टेशन पर इस साल लोकल ट्रेन से गिर कर 3 लोगों की मौत हो चुकी है। डोंबिवली स्टेशन में पिछले साल 7 लोग हादसे का शिकार हो गए थे, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गयी थी। सभी लोग पटरी पार करते समय हादसे का शिकार हुए थे। हालांकि इस बार आंकड़ें कम जरुर हुए हैं लेकिन चिंताजनक हैं। पारसिक टनल में भी हादसों की संख्या पिछले सालाकी अपेक्षा इस बार बढ़ी है।

आपको बता दें कि रेलवे द्वारा बार-बार लोगों को पटरी पार न करने, चलती ट्रेन के दरवाजे पर न लटकने, चलती  ट्रेन से न तो चढ़ने और उतरने संबंधी चेतावनी देती है लेकिन इसके बाद भी लोग लापरवाही करते हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। हादसे रोकने के लिए जितनी जिम्मेदारी रेलवे की है उतनी ही आम लोगों की भी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें