Advertisement

जब मोटरमैन भूल गया ट्रेन रोकना...


जब मोटरमैन भूल गया ट्रेन रोकना...
SHARES

मुंबई में लोकल ट्रेन देरी से चलना या कैंसल हो जाना आम बात है लेकिन क्या कभी आप ने सुना है की कोई लोकल रेल बिना किसी स्टेशन पर रुके ही आगे बढ़ जाए। जी , हां , यह वाकया हुआ मुंबई के मालाड स्टेशन पर जहां चर्चगेट से मालाड जानेवाली गाड़ी मालाड ना जाकर सीधे पहुंची कांदिवली। जिसके कारण कई यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़े- एसी लोकल में मालडिब्बे को जगह नहीं

सोमवार की सुबह चर्चगेट से मालाड लोकल की गाड़ी का संचालन करनेवाले मोटरमैन ने रेल को मालाड में ना रोककर इसे सीधे कांदिवली स्टेशन ले  गया। जब इस बार में मोटरमैन से पूछा गया तो उन्होने बताया की वह ट्रेन को रोकना 'भूल गए' थे।

(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें