Advertisement

एसी लोकल में मालडिब्बे को जगह नहीं


एसी लोकल में मालडिब्बे को जगह नहीं
SHARES

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल में अब जल्द ही एसी लोकल रेलवे को जगह मिलने वाली है, लेकिन इस लोकल डिब्बे में मालडिब्बा ना होने के कारण डब्बावाला और विक्रेताओं में खासी नारागजी है। मुंबई लोकल में आनेवाले 6 सालों में 66 एसी लोकल को शामिल करने का प्लान बनाया गया है। इन सभी लोकल डिब्बों में मालडिब्बे नहीं होंगे।

यह भी पढ़े- एसी लोकल का ट्रायल रन

रेलवेमंत्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच मंगलवार को हुई चर्चा के बाद एमयूटीपी-3 योजना के अंतर्गत मुंबई आने वाली 47 नई लोकल और विरार-वसई-पनवेल तक जानेवाली 19 लोकल पूरी तरह से एसी होगी, इस बात पर मुहर लगी। इन सभी एसी लोकल में स्वयंचालित दरवाजे,महिला प्रवासियों की सुरक्षा के लिए टॉक बैंक तकनीक, सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़े- एसी लोकल का स्टैटिक ट्रायल सफल

डब्बेवाला एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभाष तलेकर का कहना है कि एसी लोकल में मालडिब्बा ना होने के कारण उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। बढ़ते समय के साथ-साथ मुंबई के लोकल ट्रेनों में भी लोगों की भीड़ बढ़ने लगेगी। जिससे डिब्बेवालों को एसी में मालडिब्बा ना होने के कारण पुराने लोकल में ही यात्रा करना पड़ेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें