Advertisement

रेलवे के एसी डब्बे में भी धड़ल्ले से चोरी होते है बेडशीट्स!


रेलवे के एसी डब्बे में भी धड़ल्ले से चोरी होते है बेडशीट्स!
SHARES

अगर अगली बार से ट्रेन के एसी डब्बे में कोई कर्मचारी टॉवल और ब्लैकेंट को लेकर बहस करे तो उसे वाजीब ही समझियेगा।  दरअसल साल  2016-17 में मंबई के 56 रेलों में 71.52 लाख रुपये के चादर और तौलिये चोरी हो गए है।  

एक अंग्रेजी अखबरा में छपी खबर के अनुसार मुंबई सेंट्रल, बांद्रा और सूरत में इन गाड़ियों में ज्यादा चोरी हुई है।  इतना ही रेल मग,नल और फ्लश पाइप जैसी चीजों को भी नहीं छोड़ा गया है, इनकी भी जमकर चोरी की गई है।  

यह भी पढ़े-  छह दिन में रेलवे ने लील लिया 56 यात्री, मध्य रेलवे बनी मौत की लाइन

2016-17 में 1998 कंबल , 2,530 तकिए14,190 तकिया के कवर,  81,190 चेहरे के तौलिये18, 835 बेट सीट की चोरी की गई है। इसके साथ ही  181 इस्पात मग, 815 नल और 280 फ्लश पाइप की भी चोरी की गई है।  ये सारे चोरियां एसी डब्बे में हुई है।  

एक  बेडसीट की लागत 132 रुपये प्रति सीटआती  है जबकी एक तौलियां की लागत  22 रुपये और एक तकिये की किमत 25 रुपये के आसपास आती है।  ऐसी नहीं है की रेलवे इन सभी बातों को लेकर चिंतित नहीं है, लेकिन भारी रखरखाव और  कर्मचारियों की कमी के कारण वे कई बार इस मामले पर कार्रवाई नहीं कर पाते।  

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें