Advertisement

रविवार को रेलवे का मेगाब्लॉक


रविवार को रेलवे का मेगाब्लॉक
SHARES

मुंबई - रविवार को मुंबई में रेलवे के तीनों रुटों पर मेगाब्लॉक रखा गया है। ओवरहेड वायर, सिग्नल और पटरी दुरुस्तीकरण के लिए ये मेगा ब्लॉक रखा गया है।

सेंट्रल रेलवे-
मेन लाइन पर ठाणे से माटुंगा स्टेशन के बीच अप फास्ट ट्रैक पर सूबह 11.20 बजे से दोपहर 4.20 बजे तक दुरुस्ती कार्य के कारण मेगाब्लॉक रखा गया है। इस दरम्यान अप फास्ट ट्रेक की गाड़ियां स्लो ट्रेक पर चलाई जाएगी। साथ ही सूबह 11 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक सारी गाड़िया 10 मिनट देरी से चलेगी।

हार्बर रेलवे-
हार्बर मार्ग पर सीएसटी से चुन्नाभट्टी और माहिम अप और डाउन मार्ग पर सूबह 10.10 से लेकर शाम 4.40 बजे तक मेगाब्लॉक रखा गया है। सीएसटी से वाशी, बेलापुर, पनवेल मार्ग पर देर रात 1.44बजे  से दोपहर 4.13बजे तक और सीएसटी से बांद्रा और अंधेरी के लिए  लोकल रेल सेवा बंद रहेगी। पनवेल से कुर्ला(प्लेटफॉर्म-8) पर विशेष लोकल चलाई जाएगी।

पश्चिम रेलवे -
पश्चिम रेलवे पर रविवार सूबह 11.30 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बोरीवली से भायंदर के बीच अप और डाउन फास्ट मार्ग पर जम्बोब्लॉक किया गया है। फास्ट लाईन की गाड़ियां स्लो ट्रैक से चलाई जाएगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें