Advertisement

रविवार को सेंट्रल,हार्बर लाइन पर मेगाब्लॉ़क , तो वही पश्चिम लाईन पर जंबोब्लॉक


रविवार को सेंट्रल,हार्बर लाइन पर मेगाब्लॉ़क , तो वही पश्चिम लाईन पर जंबोब्लॉक
SHARES

रविवार को तीनो रेलवे लाईनों पर ब्लॉक रखा गया है। 

मध्य रेलवे

मुलुंड-माटुंगा अप स्लो लाइन पर सुबह 11.20 बजे से दोपहर 4.20 बजे तक सुबह 10.58 बजे से दोपहर 4.03 बजे तक ठाणे से छूटनेवाली अप स्लो लाइन की सभी सेवाएं मुलुंड-माटुंगा स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर चलाई जाऐंगी तथा मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर, कुर्ला एवं सायन स्टेशन पर रुकेंगी और माटुंगा से अप स्लो लाइन पर चलाई जाएगी।

अप स्लो लाइन की सेवाएं नाहुर, कांजुरमार्ग तथा विद्याविहार स्टेशनों पर उपलब्ध नहीं रहेगी। इन स्टेशनों के यात्रियों को भांडुप, विक्रोली तथा कुर्ला स्टेशन होकर यात्रा करने की अनुमति है। सुबह 10.08 बजे से दोपहर 2.42 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से छूटने वाली डाउन फास्ट लाइन की गाडियॉं अपने संबंधित हाल्ट के अलावा घाटकोपर, विक्रोली, भांडुप तथा मुलुंड स्टेशन पर रुकेंगी और अपने गंतव्य स्टेशन पर 20 मिनट देरी से पहुंचेगी।

सुबह 11.22 बजे से दोपहर 3.28 बजे तक ठाणे से छूटने वाली अप फास्ट लाइन की गाडियॉं अपने संबंधित हाल्ट के अलावा मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, घाटकोपर तथा कुर्ला स्टेशन पर रुकेंगी और अपने गंतव्य स्टेशन पर 15 मिनट देरी से पहुंचेगी। सुबह 11.00 बजे से दोपहर 5.30 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से छूटने वाली/पहुंचनेवाली स्लो गाडियॉं अपने गंतव्य स्टेशन पर 10 मिनट देरी से पहुंचेगी।

हार्बर लाइनः

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस – चुनाभट्टी / बांद्रा डाउन हार्बर लाइन पर सुबह 11.40 बजे से दोपहर 4.40 बजे तक तथा

चुनाभट्टी / बांद्रा - छत्रपति शिवाजी टर्मिनस अप हार्बर लाइन पर सुबह 11.10 बजे से सायं 4.10 बजे तक

सुबह 11.21 बजे से दोपहर 4.39 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से वाशी/बेलापुर/पनवेल के लिए छूटने वाली सभी सेवाएं तथा सुबह 10.38 बजे से सायं 4.43 बजे तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से बांद्रा/अंधेरी के लिए छूटने वाली सेवाएं निरस्त रहेगी।

सुबह 9.52 बजे से दोपहर 3.26 बजे तक पनवेल/बेलापुर/वाशी से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के लिए छूटने वाली अप हार्बर लाइन की सभी सेवाएं तथा सुबह 10.44 बजे से दोपहर 4.13 बजे तक अंधेरी/बांद्रा से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के लिए छूटने वाली अप हार्बर लाइन की सेवाएं निरस्त रहेगी।

ब्लाक के दौरान पनवेल-कुर्ला (प्लॅटफार्म क्र.8) खंड पर विशेष सेवाएं चलाई जायेंगी।

हार्बर लाइन के यात्रियों को सुबह 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक पश्चिम रेलवे तथा मेन लाइन होकर यात्रा करने की अनुमति दी गयी है।

पश्चिम रेलवे


मरीनलाइन्स तथा माहिम जं. स्टेशनों के बीचजम्बो ब्लॉक रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु रविवार, 11 जून, 2017 को 10.35 बजे से 15.35 बजेतक मरीन लाइन्स तथा माहिम जं. स्टेशनों के बीच डाउन धीमी लाइनपर पश्चिम रेलवे का जम्बो ब्लॉक लिया जायेगा।
ब्लॉक अवधि के दौरान, मरीन लाइन्स तथा माहिम जं.स्टेशनों के बीच सभी डाउन धीमी ट्रेनें डाउन फास्ट लाइनों पर चलाईजायेंगी। परिवर्तित मार्ग पर चलने वाली ये ट्रेनें महालक्ष्मी, एलिफिंस्टन रोड एवं माटुंगा रोड स्टेशनों पर प्लेटफॉर्मों कीअनुपलब्धता के कारण नहीं रुकेंगी। इसलिए यात्री बांद्रा तथा मुंबईसेंट्रल स्टेशनों के मध्य इन गंतव्य स्टेशनों के लिए उल्टी दिशा में यात्राकर सकते हैं।

धीमी गति की सभी ट्रेनों को लोअर परेल एवं माहिमजं. स्टेशन पर डबल हॉल्ट दिया जायेगा। इस ब्लॉक के दौरानकुछ अप तथा डाउन लोकल ट्रेनें निरस्त रहेंगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें