Advertisement

रविवार को मध्य रेलवे और हार्बर रेलवे पर मेगा ब्लॉक , पश्चिम रेलवे पर जम्बोब्लॉक


रविवार को मध्य रेलवे और हार्बर रेलवे पर मेगा ब्लॉक , पश्चिम रेलवे पर जम्बोब्लॉक
SHARES

रविवार को मुंबई के तीनो रेलवे लाईनो पर ब्लॉक रखा गया है। रविवार को मध्य रेलवे और हार्बर रेलवे पर मेगा ब्लॉक तो वही पश्चिम रेलवे पर जम्बोब्लॉक किया गया है।

मध्य रेलवे-
मुंलुड से माटुंगा स्टेशन के बीच स्लो लाईन पर सुबह 11.20 बजे से लेकर 4.20 बजे तक दुरुस्ती का कार्य किया जाएगा। सुबह 10.58 बजे से लेकर 04.03 बजे तक ठाणे की ओर जानेवाली स्लो गाड़ियां मुंलुड से माटुंगा के बीच फास्ट ट्रेक पर चलाई जाएगी। सीएसटी से जानेवाली सारी स्लो गाड़ियां 10.08 बजे से लेकर 02.42 बजे तक घाटकोपर , विक्रोली, भांडुप और मुलुंड स्थानको पर रुकेगी। गाड़ियां अपने समय से 20 मिनट की देरी से चलने के आसार है।

हार्बर रेलवे-
हार्बर मार्ग पर सीएसटी से चुनाभट्टी और बांद्रा स्टेशन के बीच अप और डाउन मार्ग पर सुबह 11.40 बजे से लेकर 4.39 बजे तक दुरुस्ती का कार्य किया जाएगा। इस ब्लॉक के दरम्यान हार्बर मार्ग से सीएसटी और वाशी, बेलापूर और पनवेल के बीच अप और डाउन मार्ग पर सूबह 9.52 बजे से लेकर 4.39 बजे तक बंद रहेगी। सीएसटी से अंधेरी-बांद्रा स्टेशन के बीच अप और डाउन लाईन पर सूबह 10.38 बजे से लेकर 04.43 बजे तक मेगाब्लॉक रखा गया है।

पश्चिम रेलवे पर जम्बोब्लॉक
पश्चिम रेलवे मार्ग पर सांताक्रुज से गोरेगांव स्टेशन के बीच रविवार को सुबह 10.30 बजे से लेकर 03.35 बजे तक जंबोब्लॉक रखा गया है। ब्लॉक के कारण सभी फास्ट गाड़ियां सांताक्रुज से गोरेगांव के बीच स्लो ट्रैक पर चलाई जाएगी।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें