Advertisement

दहिसर तक नहीं भायंदर तक दौड़ेगी मेट्रो, जाने और कहां कहां तक होगा विस्तार


दहिसर तक नहीं भायंदर तक दौड़ेगी मेट्रो, जाने और कहां कहां तक होगा विस्तार
SHARES

मुंबई - मुंबई में ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने के लिए मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण ने मेट्रो मार्ग के विस्तारीकरण को लगातार बढ़ाया है। इसी के तहत मेट्रो-7 का भी विस्तार करने का निर्णय एमएमआरडीए ने लिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से दहिसर से अंधेरी मेट्रो-7 मार्ग का दहिसर-अंधेरी-एयरपोर्ट तक विस्तार करने के लिए ढांचा तैयार किया गया है। यह जानकारी एमएमआरडीए के वरिष्ठ अधिकारी पी आर के मूर्ती ने दी है।

मेट्रो-4 का विस्तार वडाला जीपीओ तक करने के मकसद से एमएमआरडीए ने टेस्टिंग शुरु कर दिया है। वहीं मेट्रो-4 का विस्तार ठाणे की दिशा में कासारवडवली से घोडबंदर तक किया जाना है। वहीं दहिसर तक जो मेट्रों दौड़ने वाली थी अब विस्तारीकरण के चलते मिरा-भाईंदर तक दौड़ेगी। 

मीरा भयंदर में बढ़ रही लोगों की संख्या के चलते एमएमआरडीए ने यह निर्णय लिया है। एमएमआरडीए का यह निर्णय मीरा-भयंदर वासियों को जो जान की बाजी लगाकर लोकल से यात्रा करते हैं, उन्हें राहत देगा। 

अंधेरी तक दौड़ने वाली मेट्रो-4 का विस्तार हो रहा है अब यह एयरपोर्ट तक दौड़गी। इस परियोजना में लगभग 6, 208 करोड़ का खर्च आएगा, विस्तारीकरण से इसके खर्च में 1500 से 2000 करोड़ रुपए के खर्च की बढ़ने की आशंका है।



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें