Advertisement

यात्रियों के सेहत से खिलवाड़, रेलवे शौचालय में रखा जा रहा खाने का सामान


यात्रियों के सेहत से खिलवाड़, रेलवे शौचालय में रखा जा रहा खाने का सामान
SHARES

जहां एक तरफ कुछ दिनों पहले रेलवे में शौचायल के पानी की इस्तेमाल कर पीने के बॉटल में भरने की घटना सामने आई थी तो वही दूसरी ओर फिर से एक बार रेलवे की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। मुंबई से दिल्ली जानेवाली निजामुद्दिन गरीब रथ के शौचायल में खाने के सामान रखने की घटना सामने आई, जिसके बाद फिर से रेलवे के कार्य प्रणीली पर सवाल खड़ा हो गया है।



यह भी पढ़े- मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर ग्रीन एनर्जी से रोशनी, पश्चिम रेलवे की पहल

 मोबाइल में कैद की पूरी घटना

मीरा रोड इलाके में रहनेवाले अर्षद 26 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा जंक्शन से छुटनेवाली 12909 मुंबई निजामुद्दीन गरीबरथ एक्स्प्रेस के विकलांग डब्बे में सवार थे। कुछ देर बाद उन्हे पेशाब आई, जिसके लिए वह शौचालय गए। विकलांगो के डब्बों में आरक्षित शौचायल बंद होने के कारण उन्होने आगे बढ़कर दूसरे शौचालय का इस्तेमाल किया। लेकिन जब वह वापस आये तो उन्होने देखा की शौचालय में खाने का सामान रखा हुआ है। अर्षद ने ये पूरी घटना अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली।


यह भी पढ़े- 16 मई को आपकी परछाई छोड़ देगी आपका साथ

रेलवे ने दिया जांच का आश्वासन

अर्षद ने जब इस बारे में रेल कैटिन कर्मचारियों और अधिकारियों से जबाव मांगा तो उन्होने कुछ भी कहने से मना कर दिया , हालांकी रेलवे अधिकारियों के ओर से इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें