Advertisement

ओला-उबर हड़ताल, समर्थन में आई मनसे वाहतूक सेना


ओला-उबर हड़ताल, समर्थन में आई मनसे वाहतूक सेना
SHARES

पिछले 10 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ऐप बेस्ड ट्रांसपोर्ट ओला और उबर टैक्सियों की हड़ताल चल रही है। बुधवार को ओला और उबर के कई चालक एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। एमएनएस की वाहतूक सेना ने अब ओला उबर चालकों के समर्थन में आ गए हैं।

कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ चालकों की हुई बैठक में 80 फीसदी तक मांगों को मान लिया गया है लेकिन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ का कहना है कि जब तक हमारी सभी मांगे नहीं मान ली जाएंगी तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी।

पढ़ें: ओला-उबर की हड़ताल, टैक्सी और ऑटो वाले वसूल रहे मनमाना किराया

जिन मांगों को मान लिया गया है उसके मुताबिक प्रति किलोमीटर 12,15 और 19 रूपये की दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही प्रति किलोमीटर पे पीछे अब कंपनियां कमीशन भी नहीं लेंगी। इसके अलावा कंपनी की तरफ से 'लीज कैब' भी नहीं लेने की बात कही गयी है।

अब इस मामले में गुरुवार दोपहर 3 बजे फिर से बैठक होगी और अन्य मांगों पर भी विचार  करने कर मांगों का हल निकाला जाएगा।

पढ़ें: ओला , उबर की हड़ताल में शामिल ना होने वाले ड्राइवर के साथ मारापीटी ,4 गिरफ्तार

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें