Advertisement

एसटी महामंडल का फरमान, पैन तंबाखू खाते कर्मचारी मिले तो होंगे कार्रवाई


एसटी महामंडल का फरमान, पैन तंबाखू खाते कर्मचारी मिले तो होंगे कार्रवाई
SHARES

स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए एसटी महामंडल अब ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो कर्मचारी ड्यूटी पर पान या तंबाखू चबाते मिलेंगे। इस बाबत निर्देश राज्य भर के एसटी डिपो और कार्यलयों पर भेज दिए गए हैं।

पान या तंबाखू खाकर इमारतों के कोनो में थूकना, सड़कों पर थूकना, नालों की जालियों में थूकना, इससे बीमारी तो फैलती ही है साथ ही गंदगी भी फैलती है। अकसर भारत में ऐसी तस्वीरें हर जगह देखने को मिलती है। इस तरह की सामाजिक बुराइयों को कम करना और स्वच्छ्ता मुहीम को लेकर जागरूकता फैलाना, एसटी महामंडल की तरफ से यह अभियान चलाया जा रहा है।

महामंडल की तरफ से इस बारे में जीआर जारी किया गया है। इस जीआर के अनुसार कर्मचारियों को पान, तंबाखू का सेवन करके ड्यूटी पर जाना या फिर अधिकारियों के सामने जाने पर कार्रवाई हो सकती है।  

एसटी महामंडल की तरफ अगर सभी सरकारी विभागों में इसी तरह के नियम जारी किये जाएं तो यह एक अच्छी पहल हो सकती है साथ ही इससे स्वच्छता को भी बढ़ावा मिलेगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें