Advertisement

बीकेसी से दौड़ेगी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन


बीकेसी से दौड़ेगी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन
SHARES

मुंबई से अहमदाबाद के लिए 508 किमी की दूरी तय करने के लिए बुलेट ट्रेन की राह से एक बड़ा रोड़ हट गया है। पीटीआई की खबर के मुताबिक बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स यानि बीकेसी में अब बुलेट ट्रेन का पहला स्टेशन और अंतरराष्ट्रीय वित्त सेवा केंद्र (आईएफएससी) एकसाथ बनाए जाएंगे। बीकेसी की जमीन को लेकर चल रही खींचातानी खत्म होने के साथ ही यह फैसला लिया गया है।

एमएमआरडीए इस जमीन का इस्तेमाल आईएफएससी के लिए करना चाहता था। एमएमआरडीए ने रेलवे से बांद्रा टर्मिनस और कुर्ला के पास विकल्प तलाशने को कहा था लेकिन रेलवे ने इस सुझाव को खारिज कर दिया और एमएमआरडीए को इस बात के लिये सहमत करा लिया कि भारत की पहली हाईस्पीड रेल परियोजना का निर्माण बीकेसी के एक भूमिगत टर्मिनस में किया जाए। इसके तहत बुलेट ट्रेन 21 किलोमीटर का सफर अंडरग्राउंड टनल से तय करते हुए मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स से ठाणे पहुंचेगी और वहां से अहमदाबाद।

ऐसी है बुलेट ट्रेन की परियोजना -

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन
508 किमी दूरी
दो घंटे में पूरी होगी 508 किमी की दूरी
350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
97,636 करोड़ रुपये का खर्च
2018 में काम के शुरू होने की संभावना
2023 में दौड़ सकती है बुलेट ट्रेन
12 स्टेशनों में से 4 महाराष्ट्र में और 8 गुजरात में
बीकेसी से ठाणे के बीच 21 किमी मार्ग भुयारी
बुलेट ट्रेन को इसमें से 10 एकड़ जमीन की जरूरत

मुंबई टू अहमदाबाद दो घंटे में-
ट्रेन 508 किलोमीटर लंबा सफर केवल 2 घंटे में तय कर लेगी। इस रूट पर पड़ने वाले 12 स्टेशनों में से 4 महाराष्ट्र में और 8 गुजरात में होंगे। बीकेसी में मौजूद जमीन 67 एकड़ है और बुलेट ट्रेन को इसमें से 10 एकड़ जमीन की जरूरत होगी। प्रॉजेक्ट की अनुमानित लागत 97,636 करोड़ रुपये है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें