Advertisement

लोकल यात्रियों की यात्रा हुई 'ऐप'सेवी, मोबाइल से रोजाना 10 हजार बुकिंग

मध्य रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यात्री रेलवे के यूटीएस मोबाइल टिकट ऐप से हर दिन लगभग 10 हजार टिकटों की बुकिंग कर रहे हैं।

लोकल यात्रियों की यात्रा हुई 'ऐप'सेवी, मोबाइल से रोजाना 10 हजार बुकिंग
SHARES

लोकल ट्रेन की टिकट के लिए लाइन में खड़े रहने की अपेक्षा यात्री अब मोबाइल ऐप से टिकट निकालने को अधिक तरजीह दे रहे हैं। मध्य रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यात्री रेलवे के यूटीएस मोबाइल टिकट ऐप से हर दिन लगभग 10 हजार टिकटों की बुकिंग कर रहे हैं।


रेलवे का मोबाइल ऐप 

मध्य रेलवे ने यूटीएस मोबाइल टिकट ऐप लांच किया था जिसका मकसद यात्रियों को बिना लाइन में खड़े वे इस ऐप से मोबाइल टिकट निकाल सकें, इससे उनके समय और मेहनत की बचत होगी। शुरू में रेलवे के इस ऐप को कोई प्रतिसाद नहीं मिला लेकिन धीरे धीरे इस ऐप की लोकप्रियता बढ़ी और इसक उपयोग होने लगा।

मध्य रेलवे पर दिसंबर 2017 में इस मोबाइल ऐप से टिकट निकालने वाले यात्रियों की संख्या तो 45 हजार तक पहुंच गयी थी। लेकिन आंकड़ों के हिसाब से औसतन देखा जाए तो इस ऐप से हर दिन 10 हजार यात्री टिकट निकालते हैं।


क्या कहते हैं आंकड़ें?

  • अप्रैल महीने में मोबाइल से टिकट निकालने वाले यात्रियों की संख्या - 3851
  • दिसंबर महीने में 3 प्रतिशत की वृद्धि  दर से यह आंकड़ा 9 हजार से अधिक पहुंचा
  • अप्रैल महीने में यात्रियों की संख्या हुई 24 हजार
  • दिसंबर महीने में 2 फीसदी वृद्धि के साथ यह संख्या 45711 पर पहुंची।
  • दिसंबर महीने के आखिरी हफ्ते में मोबाइल ऐप से टिकट निकालने वाले यात्रियों की औसत संख्या 10 हजार पहुंची।

रेलवे की 'ऐप' मुहीम 

मोबाइल ऐप को लोकप्रिय बनाने के लिए रेलवे कई मुहीम चला रहा है। इसके लिए रेलवे की तरफ से ठाणे, ऐरोली, घनसोली, कोपरखैरणे, खांदेश्वर, बदलापूर, सानपाडा आदि स्टेशनों पर कर्मचारियों की नियुक्ति कर ऐप के लिए जनजागृति अभियान चला रहे हैं।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें