Advertisement

टैक्सी और रिक्शा के किराये में हो सकती है बढ़ोत्तरी!

मुंबई टैक्सीमेन युनियन ने भाड़े बढ़ोत्तरी के लिए एक प्रस्ताव परिवहन विभाग के पास भेजा है।

टैक्सी और रिक्शा के किराये में हो सकती है बढ़ोत्तरी!
SHARES

कुछ दिनों पहले जहां बेस्ट में बसों के किराए में बढ़ोत्तरी की तो वही दूसरी ओर मुंबईकरों पर एक और महंगाई की मारं पड़नेवाली है। रिक्शा और टैक्सियों के किराए में फिर से बढ़ोत्तरी हो सकती है। दरअसल पेट्रोल के बढ़ते दामों के कारण कुछ ही दिन पहले एसटी बसों ने किराए में बढ़ोत्तरी की थी, जिसके बाद शहर में रिक्शा और टैक्सी चालको ने भी किराए में बढो़त्तरी का प्रस्ताव भेजा है।

क्या है प्रस्ताव

मुंबई टैक्सीमेन्स युनियन के सहसचिव ए. एल. क्वाड्रोस का कहना है की उन्होने परिवहन विभाग के पास रिक्शा के किराओं में 2 रुपये और टैक्सी के किराए में तीन रुपये की बढ़ोत्तरी की मांग की है। ए. एल. क्वाड्रोस का कहना है की सरकार ने उनकी मांगो पर सकारात्मक रुख दिखाया है हालांकी भाड़े बढ़ोत्तरी पर परिवहन विभाग की ओर से आखिरी फैसला आना अभी बाकी है।

यह भी पढ़े- सायन – पनवेल मार्ग पर एसटी बस का एक्सिडेंट, 5 लोग गंभीर रुप से घायल

पिछले छह महीनों में, सीएनजी के दामों में काफी बढ़ोत्तरी की गई है। जिसके कारण टैक्सी और रिक्शा चलानेवालों को काफी नुकसान हो रहा है। लिहाजा लगातार हो रहे घाटे से निपटने के लिए रिक्शा और टैक्सियों के किराए में बढ़ोत्तरी की माग की गई है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें