Advertisement

काली पीली टैक्सी हुई हाईफाई, अब कही भी करे ऐप से बुक


काली पीली टैक्सी हुई हाईफाई, अब कही भी करे ऐप से बुक
SHARES

पिछलें 100 सालों से मुंबई का इतिहास लपेटे काली पिली टैक्सियां इस शहर की जान बन गई थी। मुंबई में ऐसा कोई भी शख्स नहीं होगा जिसकी स्ट्रगल भरी जिंदगी में उसने एक बार मुंबई की काली पीली टैक्सी में सफर ना किया हो, लेकिन बीतते समय के साथ साथ इन काली पीली टैक्सियों ने अपनी चमक खो दी। ओल और उबर जैसे नए जमाने की तकनीक वाली कंपनियों ने इन काली पीली टैक्सियों को मानो शहर के एक कोने में ढकेल दिया।

जिसके कारण ना ही सिर्फ इन टैक्सी चलानेवालो को रोजगार की पेरशानी शुरु हो गई बल्की इनकी आमदनी भी कम होने लगी। लेकिन बदलते समय के साथ साथ काली पीली टैक्सी चलानेवालो ने भी अपने आप को बदलना शुरु किया है। अब इन काली पीली टैक्सियों को कही से भी कभी भी बुक किया जा सकता है और वह भी मोबाईल के ऐक ऐप के जरिए।

आमची ड्राइव नाम की ऐप से आप शहर के किसी भी कोने से किसी भी समय काली पीली टैक्सी को बूक कर सकते है। गुरुवार को इस एप को आधिकारिक तौर पर लांच किया जाएगा। ये अपने आप में पहला ऐप है जो शहर की काली पीली टैक्सियों के लिए बना है।

मुंबई टैक्सी मेन्स युनियन ने बैंगलोर के सन टेलिमॅटिक्स कंपनी की मदद से इस ऐप को बनवाया है। इस ऐप के जरिए आप घर बैठ बैठे काली पीली टैक्सी बुक कर सकते है। इस ऐप के लिए खासतौर पर टैक्सीवालो को प्रशिक्षित भी किया गया है। शहर के 3 हजार टैक्सी चालको को इसके लिए प्रशिक्षित किया गया है।

क्या है चार्जेस?

बीना एसी टैक्सी के लिए आपको प्रतिकिलोमीटर 14 से 15 रुपे तो वहीं एसी वाली टैक्सी के लिए आपको 16 रुपये प्रती किलोमीटर देने होंगे।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें