Advertisement

नेशनल हाईवे पर अब FASTag से टोल भुगतान, नहीं होने पर देना होगा दुगुना टोल

सरकार ने इस साल 1 दिसम्बर से सभी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर सिर्फ फास्टैग से ही टोल लेने का फैसला किया है। जिन वाहनों में FASTag नहीं लगा होगा उनसे दुगुना टोल लिया जायेगा।

नेशनल हाईवे पर अब FASTag से टोल भुगतान, नहीं होने पर देना होगा दुगुना टोल
SHARES

टोल के लिए लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों से अब छुटकारा मिल सकता है। परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Transport and Highways) इसके लिए सभी टोल नाकों पर फास्टैग (FASTag) मुहैया कराएगी यानी अब fastag  से ही टोल का शुल्क लिया जायेगा। इसके लिए हर राज्यों के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (Regional Transport Offices) को पत्र लिख कर फास्टैग (FASTag) की बिक्री के लिए जगह मुहैया कराने का आदेश दिया गया है। बताया जाता है कि इस साल 1 दिसम्बर से राष्ट्रीय राजमार्गों (National Highways) पर के सभी टोल प्लाजा पर सिर्फ फास्टैग से टोल भुगतान स्वीकार करने का फैसला लिया गया है।

क्या है FASTag और इसके फायदे?

आपको बता दें कि फास्टैग एक तरह का उपकरण है जो वाहन की विंडस्क्रीन से जुड़ा होगा। रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर आधारित फास्टैग वाहन में लगा होने पर वाहन चालक को अपना वाहन टोल नाकों पर रोकने की कोई जरूरत नहीं होगी। जब वाहन टोल नाकों से गुजरेगी अब अपने आप ही टोल का किराया सीधे वाहन चालक या मालिक के बैंक एकाउंट से काट लिया जाएगा जो कि FASTag से जुड़ा होगा।

इससे यात्रियों के समय में बचत होगी और नगद में लेन-देन बंद हो जाएगा जिससे करप्शन में भी कमी आएगी। साथ ही डिजिटल में भुगतान होने से सरकार की डिजिटल योजना को भी बढ़ावा मिलेगा और टोल पर बेवजह लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी बचा जा सकेगा।

सरकार ने इस साल 1 दिसम्बर से सभी नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर सिर्फ फास्टैग से ही टोल लेने का फैसला किया है। जिन वाहनों में FASTag नहीं लगा होगा उनसे दुगुना टोल लिया जायेगा।

पढ़ें: सड़क के रास्ते मुंबई से दिल्ली मात्र 12 घंटे में- नितिन गडकरी


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें