मुंबई - ओला और उबर कंपनी की मंगलवार से शुरु होने वाली हड़ताल के निर्णय को आगे ले लिया गया है। ओला, उबर कंपनी द्वारा आर्थिक शोषण करने का आरोप चालकों ने लगाया है। जिसकी वजह से चालकों ने मंगलवार से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और परिवहन मंत्री दिवाकर रावते को इस संबंध में पत्र लिखकर अपनी मांगे रखी हैं। वहीं संघर्ष टूरिस्ट चालक-मालिक संगठन के अध्यक्ष राजू पाटील ने ऐलान किया है कि हम सीएम के जवाब का इंतजार करेंगे। जब तक जवाब नहीं मिलता तब तक हड़ताल नहीं की जाएगी।
ओला, उबर कंपनियों द्वारा चालकों को एक से सवा लाख की आमदानी का लालच दिया गया था। पर प्रत्यक्ष रुप से केवल 15 से 20 हजार रुपए ही मिलते हैं। जिसकी वजह से ओला, उबर चालकों के तीनों संगठन ने एकसाथ आकर आजाद मैदान में प्रदर्शन किया।
ऐसा माना जा रहा है कि चालकों के बीच ही अलग अलग राय होने की वजह से आजाद मैदान में चालकों की संख्या में कमी होने लगी जिसके चलते आंदोलन को आगे लिया गया है।