Advertisement

एक ऐप, एक टिकट और रेल ,बस और मेट्रो की यात्रा


एक ऐप, एक टिकट और रेल ,बस और मेट्रो की यात्रा
SHARES

मुंबई में लोग अलग अलग वाहनों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यात्रा करते है, जिसके लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए अलग अलग अलग टिकट लेनें की जरुरत पड़ती है। हालांकी अब मुंबईकरों की ये तकलीफ अब खत्म हो सकती है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार को पहले टीबीएम मशीन के उद्घाटन के दौरान कहा की  मुंबईकरों को जल्द ही अलग अलग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यातायात करने के लिए एक ही टिकट  उपलब्ध कराया जाएगा। फोर्ड मोबीलिटी सर्व्हीसेस से राज्य सरकार ने इस बाबत एक समझौता भी किया है जो एक ऐप तैयार करेगी और इस ऐप के जरिए यात्री एक ऐप से ही टिकट बुक कर सकेंगे जो यसभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 

हालांकी अभी तक यह ऐप कब तक तैयार होगा इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकानी नहीं दी गई है ,लेकिन राज्य सरकार अगर इस ऐप को सफलतापुर्वक तैयार करवा लेती है तो मुंबईकरो को काफी राहत मिलेगी।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें