Advertisement

video : स्वचलित सीढ़ी चलने लगी उलटी, एक यात्री हुआ घायल, अंधेरी स्टेशन की घटना

पीक ऑवर होने के कारण स्टेशन पर भीड़ भी अधिक थी। इस स्वचलित सीढ़ी पर जब कई यात्री चढ़े तो अचानक से यह सीढ़ी उलटी दिशा की ओर चलने लगी, जिससे यात्री डर गए.

video : स्वचलित सीढ़ी चलने लगी उलटी, एक यात्री हुआ घायल, अंधेरी स्टेशन की घटना
SHARES


मुंबई (mumbai) के अंधेरी स्टेशन (andheri station) पर उस समय अफरा तफरी फ़ैल गयी जब स्वचलित सीढ़ी (Esclator) अचानक से उलटे चलने लगी और उस पर खड़े यात्री एक के ऊपर एक गिरने लगे। इससे यात्रियों में घबराहट फ़ैल गयी और भगदड़ मच गयी जिससे एक यात्री घायल हो गया इस घटना के बाद से पश्चिम रेलवे (western railway) ने निर्णय लिया है कि वे सभी स्टेशनों में लगे स्वचालित सीढ़ियों की जांच की जायगी और जहां आवश्यकता महसूस होगी उन सीढ़ियों के मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

क्या था मामला?

बताया जाता है कि मंगलवार शाम 7 बजे के लगभग अंधेरी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर बनी स्वचालित सीढ़ी का उपयोग यात्रियों द्वारा किया जा रहा था पीक ऑवर होने के कारण स्टेशन पर भीड़ भी अधिक थी इस स्वचलित सीढ़ी पर जब कई यात्री चढ़े तो अचानक से यह सीढ़ी उलटी दिशा की ओर चलने लगी, जिससे यात्री डर गए और उनमें खलबली मच गयी कई यात्रियों का संतुलन बिगड़ जाने के कारण वे एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे, बदहवास यात्रियों में भदगड़ मच गई, और इसी दौरन एक यात्री घायल हो गया. थोड़ी देर तक चलने के बाद सीढ़ी अपने आप बंद हो गयी


घायल यात्री को तत्काल स्टेशन पर मौजूद मेडिकल सेंटर पर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गभीर रूप से घायल नहीं हुआ, नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी 

घटना के बाद पश्चिम रेलवे ने कहा कि, ब्रेक या फिर मोटर कपलिंग में खराबी आने के बाद ही सीढ़ी उलटी दिशा में चलने लगी इसकी जांच की जाएगी

इस हादसे से पश्चिम रेलवे भी सकते में है उसने स्टेशनों पर लगे 17 स्वचलित सीढ़ियों की जांच करने का निर्णय लिया है

आपको बता दें कि, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा में बढ़ोत्तरी करते हुए मुंबई के लगभग सभी स्टेशनों पर स्वचलित सीढ़ी स्थापित किया है 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें