Advertisement

'जाको राखे साइयां मार सके न कोय', इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी शरीर पर एक खरोंच तक नहीं


'जाको राखे साइयां मार सके न कोय', इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी शरीर पर एक खरोंच तक नहीं
SHARES

कहते हैं 'जाको राखे साइयां मार सके न कोय, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय' अगर ऊपरवाला आपके साथ है तो आपका दुनिया में कोई भी कुछ नहीं बिगड़ सकता। यूपी के बस्ती में रहने वाले 25 वर्षीय ब्रिजेश कुमार राम महेश मसहा भी उन चंद खुशनसीब लोगों में से है जो मौत के मुंह से सकुशल जिंदा बच कर बाहर लौटे हैं। ब्रिजेश चलती ट्रेन से नीचे उतरते समय ट्रेन और स्टेशन के बीच फंस गए थे।


क्या हुआ था ब्रिजेश के साथ 


मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह लगभग 8:06 बजे ठाणे स्टेशन के प्लेटफॉर्म न 8 पर यूपी के गोरखपुर से कुर्ला जाने वाली गोरखपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची थी। हालांकि ठाणे में ट्रेन का स्टॉप नहीं होने के कारण ट्रेन स्टेशन पर नहीं रुकी लेकीन धीमी जरूर हो गयी थी। उसी समय चलती ट्रेन से ब्रिजेश सामान लेकर नीचे उतरने लगा, लेकिन संतुलन बिगड़ जाने के कारण ब्रिजेश ट्रेन और स्टेशन के बीच बने गैप में चला गया और वह भी ट्रेन के साथ घिसटने लगा।


यह देख वहां हड़कंप मच गया। मौके पर तैनात RPF कॉन्स्टेबल अरुण कुमार की नजर जब ब्रिजेश पर पड़ी तो वह चिल्लाते हुए दौड़े और यात्रियों से ट्रेन का चैन खींचने को कहा। यात्रियों ने तत्काल चैन खींच कर ट्रेन को रोक दी। इसके बाद कांस्टेबल अरुण कुमार ने यात्रियों की मदद से ब्रिजेश को ट्रेन के नीचे से तुरंत बाहर निकाला। यह सारी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी।

गनीमत थी कि ब्रिजेश को कुछ चोट नहीं लगी थी। स्टेशन पर ही प्राथमिक उपचार करके ब्रिजेश को घर भेज दिया गया। एक बार फिर से एक सतर्क आरपीएफ जवान ने बड़ी मुस्तैदी से अपने काम को अंजाम देते हुए एक युवक की जान बचाई।

यह भी पढ़ें: लोकल ट्रेन के यात्रियों को लूटने वाले दो कुख्यात चोर गिरफ्तार

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें