Advertisement

यात्री से पहले उसका सामान पहुंचा बेंगलूर


यात्री से पहले उसका सामान पहुंचा बेंगलूर
SHARES

हमेशा कम किराए का दम भरने वाली इंडिगो एयर लाइन्स की एक कारगुजारी से एक यात्री परेशान तो हुआ ही साथ ही उसका सामान भी उससे छुट गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले रविवार को बेंगलूर जाने के लिए यह यात्री अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर इंडिगो की फ्लाइट 6E 799 पकड़ने के लिए एयरपोर्ट आया। यात्री जब एयरपोर्ट के अंदर दाखिल हुआ तो फ्लाइट तक पहुंचने के लिए बस में बैठा। उसी दौरान यात्री को नींद आ गई और वह सो गया। इतना ही नहीं सभी यात्री विमान में बैठे और यात्रियों को लेकर विमान बेंगलूर रवाना हो गया। यात्री का सामान भी उसी जहाज से बेंगलूर चला गया, जबकि नियमानुसार अगर कोई यात्री अपनी सीट पर नहीं पहुंचता है तो एनाउंसमेंट होता है और बार बार यात्री से उसके सीट तक पहुचने के लिए निवेदन किया जाता है। इतना ही नहीं जिस बस में यात्री सो गया था उस बस को ड्राइवर ने वापस मेंटनेंस एरिया में लाकर खड़ा कर दिया और बस को लॉक करके चला गया। करीब छह घंटे बाद जब बस का ड्राइवर वापस बस के पास आया तो उसने बस में यात्री को देखते ही चौंक गया और उसने सीआईएसएफ को इसकी सूचना दी।

सीआईएसएफ ने उक्त यात्री को अपने कब्जे में लेकर जब पूछताछ की तो सारी हकीकत सामने आ गयी। बाद में सीआईएसएफ ने उसे छोड़ दिया और एयरलाइन्स को उसे बेंगलूर भेजने को कहा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें