मुंबई (mumbai) सहित देश भर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की तपिश में लोग तप रहे हैं। ईंधन की कीमतों में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी जारी है। शनिवार को फिर से यानी लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम फिर से बढ़ गए।
इन बढ़ती हुई कीमतों को लेकर सरकार भी कुछ नहीं कर पा रही है। पेट्रोल (petrol) की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं, पेट्रोल की कीमत लगभग 100 रुपये के करीब आ गई है। तो वहीं डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं। घरेलू बाजार में सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (indian oil corporation) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi) में पेट्रोल आज 30 पैसे महंगा हुआ और इसकी कीमत 88.44 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। तो वहीं मुंबई में भी पेट्रोल की दरों में 29 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई, जिसके बाद इसकी कीमत बढ़कर 94.93 रुपए हो गई।
कोलकाता (kolkata) में भी पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़ने के बाद इसकी कीमत 89.73 रुपए प्रति लीटर हो गई। जबकि चेन्नई (chennai) में इसकी कीमत में 26 पैसे बढ़ोत्तरी हुई जिसके बाद एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.70 रुपए का हो गया। पेट्रोल मुंबई में पहली बार 94 रुपए और चेन्नई में पहली बार 90 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचा है।
अगर डीजल (diesel) की बात करें तो यह दिल्ली में 36 पैसे बढ़कर अब 78.74 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जो 30 जुलाई, 2020 के बाद का रिकॉर्ड स्तर है। जबकि इसकी कीमत मुंबई में 38 पैसे बढ़कर 85.70 रुपये, चेन्नई में 34 पैसे बढ़कर 83.86 रुपए और कोलकाता में 37 पैसे बढ़कर 82.33 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।
कीमतों में वृध्दि के बाद देश भर में में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं:
City Petrol (Rs/litre) Diesel (Rs/litre)
दिल्ली 88.44 78.38
मुंबई 94.93 85.70
कोलकाता 89.73 81.96
चेन्नई 90.70 83.52
बेंगलुरु 91.40 83.47
हैदराबाद 91.96 85.89
पटना 90.84 83.95
जयपुर 94.86 87.04
लखनऊ 87.22 79.11
नोएडा 87.28 79.16