Advertisement

हादसों को रोकने के लिए मेट्रो प्लेटफॉर्म पर लगेंगे 'स्क्रीन डोर'

इस काम के लिए मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (MMRDA) से अभी मंजूरी मिलना बाकी है। मंजूरी मिलने के बाद काम की शुरुआत की जाएगी।

हादसों को रोकने के लिए मेट्रो प्लेटफॉर्म पर लगेंगे 'स्क्रीन डोर'
SHARES

मेट्रो-1 (वर्सोवा-घाटकोपर) मेट्रो यात्रियों की यात्रा और भी सुविधाजनक हो इसके लिए मुंबई मेट्रो वन प्राइवेट लिमिटेड (एमएमओपीएल) की तरफ से मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर स्क्रीन डोर (PSW) लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इस काम के लिए मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (MMRDA) से अभी मंजूरी मिलना बाकी है। मंजूरी मिलने के बाद काम की शुरुआत की जाएगी। स्क्रीन डोर को अच्छी तरह से समझने के लिए देखें यह वीडियो -



तमाम अड़चनों को रोकेगी स्क्रीन डोर

हाल ही में हुए भीमा-कोरेगांव हिंसा के मद्देनजर जब मुंबई बंद का आव्हान किया गया था तो कई आंदोलनकारियों ने असलफा मेट्रो स्टेशन पहुंच कर हुड़दंग मचाया था, साथ ही मेट्रो ट्रैक को भी जाम कर दिया था। जिससे मेट्रो की आवागमन प्रभावित हुई थी। यही नहीं मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या करने की घंटनाएं भी सुनने को मिलती है, इन्ही तमाम कारणों से स्टेशनों पर स्क्रीन डोर लगाने का निर्णय लिया गया है। इस स्क्रीन डोर के लगने से इस तरह की घटनाओं के रुकने के कयास लगाए जा रहे हैं।


अंधेरी के बाद अन्य मेट्रो स्टेशनों पर शुरू होगा काम

एमएमओपीएल के एक अधिकारी ने दावा करते हुए कहा कि स्क्रीन डोर लगाने के बाद कोई भी यात्री ट्रैक पर नहीं जा पायेगा जिससे आत्महत्या या फिर और किसी व्यवधान से मेट्रो का बचाव होगा। अधिकारी की तरफ से यह भी कहा गया कि सबसे पहले स्क्रीन डोर लगाने का काम अंधेरी मेट्रो के स्टेशन पर होगा उसके बाद अन्य स्टेशन पर भी काम शुरू होगा।


चार महीने पहले से ही जारी है पहल

मेट्रो-1 में 26 फीसदी हिस्सा MMRDA का है, इसीलिए इस काम को पूरा करने में एमएमओपीएल को MMRDA की मंजूरी आवश्यक है। मुंबई लाइव को यह एक्सक्लूसिव खबर मिली थी कि इस बारे में चार महीने पहले ही MMRDA को एमएमओपीएल ने पत्र भेज कर उनसे जवाब मांगा था। इस बारे में और भी अधिक जानकारी लेने के लिए मुंबई लाइव के संवाददाता ने जब MMRDA के अधिकारीयों से संपर्क करना चाहा तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें