Advertisement

एलिफिंस्टन हादसा: ब्रिज पर बने टिकट घर को हटाया गया


एलिफिंस्टन हादसा: ब्रिज पर बने टिकट घर को हटाया गया
SHARES

एलिफिंस्टन रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ से सीख लेते हुए अब रेलवे प्रशासन जाग गया है। भविष्य में आगे इस तरह की कोई अन्य घटना न हो इसके लिए अब रेलवे लोगो की सुविधा के लिए उपाय कर रहा है। एलिफिंस्टन रेलवे स्टेशन के र्बिज पर बने टिकट घर को बंद करके उसे दूसरी जगह ट्रांसफर किया गया है, तब तक के लिए यात्रियों के लिए एक पोर्टेबल टिकट विंडो की व्यवस्था की गयी है।


रेलवे के अनुसार टिकट लेने के लिए यात्री लंबी लंबी लाइन लगाते हैं जिससे भीड़ जमा होने लगती है। यह भीड़ जमा न हो इसीलिए अब टिकट कार्यालय को यहां से हटाया गया है और इसकी जगह पोर्टेबल टिकट घर शुरू किया गया है। सोमवार से पोर्टेबल टिकट घर शुरू हो गया है।

रेलवे मंडल के प्रबंधक मुकूल जैन ने बताया कि फूट ओवर ब्रिज बनाने के लिए ब्रिज पर बने दो टिकट घर को तोड़ कर नया टिकट घर बनाया जाएगा। अभी टिकट घर की जगह निश्चित नहीं की गयी है। जैन के अनुसार नया टिकट घर बन जाने से भीड़ में काफी कमी आएगी।





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें