Advertisement

मुंबई से बनारस की दूरी होगी कम

आनेवाले दिनों में महज 24 घंटे में पूरा कर पाएंगे मुंबई से बनारस तक का ट्रेन का सफर

मुंबई से बनारस की दूरी होगी कम
SHARES

आनेवाले दिनों में मुंबई से बनारस की दूरी और भी कम हो सकती है।  महज 24 घंटे में मुंबई से बनारस तक का ट्रेन का सफर आनेवाले दिनो में पूरा किया जा सकेगा अभी फिलहाल ट्रेन  से मुंबई से बनारस तक की दूरी तय करने में 26 से 31 घंटे का समय लगता है। रेलवे अब जल्द ही इस रुट पर निजी ट्रेन चलाकर इस दूरी को और भी कम करेगी। 

निजी ट्रेनों का दिन भी तय

बनारस से चलने वाली निजी ट्रेनों का दिन भी तय कर दिया गये है। इसमें वाराणसी-मुंबई, वाराणसी-दिल्ली, आनंद विहार-दरभंगा, वाराणसी-बठिंडा, मंडुवाडीह-अंबाला की ट्रेन रोजाना और वाराणसी-हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन सप्ताह में तीन दिन बुध, शुक्र और शनिवार, वाराणसी से तिरुपति के बीच चलने वाली ट्रेन सप्ताह में दो दिन बुधवार और शनिवार को चलेगी। वहीं वाराणसी-सूरत की ट्रेन मंगलवार व बुधवार को है।

निजी ट्रेनों को क्लस्टर वाइज बांटा गया है। क्लस्टर-1 में वाराणसी-मुंबई, क्लस्टर-2 में वाराणसी-सूरत, क्लस्टर-3 में वाराणसी-दिल्ली, आनंद विहार वाया बनारस-दरभंगा, क्लस्टर-5 में वाराणसी-बठिंडा, क्लस्टर-6 में वाराणसी-हावड़ा, क्लस्टर-8 में मंडुवाडीह-अंबाला और क्लस्टर-9 में वाराणसी वाया सिकंदराबाद-तिरुपति के बीच ट्रेन चलेगी।

यह भी पढ़ेमास्क और सेनेटाइजर की कीमतों पर नियंत्रण के लिए गठित होगी समिती : स्वास्थ्य मंत्री

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें