Advertisement

नये साल में मुंबईकरों को रेलवे की कई सौगात !

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे सेवाओं में तेजी लाने के लिए अगले पांच सालों में कई योजनाओं को मंजूरी देने का ऐलान किया है।

नये साल में मुंबईकरों को रेलवे की कई सौगात !
SHARES

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे सेवाओं में तेजी लाने और रेल सेवाओं की गति के लिए अगले 5 वर्षों में रेलवे प्रणाली में एक बड़ा बदलाव करने का वादा किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में रेलवे संबंधित बुनियादी ढांचे को अच्छा करने के लिए मुंबई में सह्याद्री गेस्ट हाउस में मुलाकात की।


ओएनजीसी के 7 कर्मचारियों लेकर जा रहा चॉपर क्रैश, एक की मौत


कौन कौन से योजनाओं को मिली मंजूरी

  • एमयुटीपी 3 के अंतर्गत आनेवाले पनवेल – सीएसएमटी के बीच फास्ट लोकल
  • विरार - गोरेगांव तेज रेलवे मार्ग
  • पनवेल - कर्जत अतिरिक्त रेलवे मार्ग
  • भायंदर खाड़ी के पूल का वसई विरार तक विस्तार


लाइफ लाइन बनती जा रही डेथ लाइन


बोरिवली तक हार्बर लाइन

सीएसएमटी - पनवेल के बीच फास्ट इलेवेटेड कॉरिडॉर का निर्माण , पनवेल से विरार के बीच नये उपनगर कॉरिडॉर का विस्तार किया, हार्बर लाइन को गोरेगांव से बोरिवली तक बढ़ाये जाने की मांग मुख्यमंत्री ने रेलवे मंत्री से की।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें