Advertisement

रेलवे कार्यकर्ता ने मुंबई सेंट्रल और चर्चगेट के बीच एसी लोकल के लिए अतिरिक्त हॉल्ट की मांग की


रेलवे कार्यकर्ता ने मुंबई सेंट्रल और चर्चगेट के बीच एसी लोकल के लिए अतिरिक्त हॉल्ट की मांग की
SHARES

मुंबई में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अब एसी लोकल के हॉल्टेड दो चर्चगेट से मुंबई सेट्रेल के बीच रोकने की मांग की जा रही है। रेलवे कार्यकर्ताओं की मांग ही की मुंबई सेंट्रल और चर्चगेट स्टेशनों के बीच एसी लोकल को रोका जाए। ग्रांट रोड, चर्नी रोड और मरीन लाइन्स से एसी लोकल में सफर करनेवाल यात्रियों को चर्चगेट या फिर मुंबई सेंट्रल तक जाना होता है ताकी वो एसी लकल पकड़े सके।

यह भी पढ़े- घाटकोपर विमान हादसा - देश की पहली मुस्लिम महिला पायलट थी मारिया जुबेरी

रेलवे अधिकारियों का कहना है की अगर एसी लकल के स्टॉप में बदलाव किया गया तो ये सामान्य लोकल की समयसारीणी में समस्या पैदा कर सकते है।

यह भी पढ़े- बॉम्बे हाईकोर्ट का सख्त आदेश- त्योहारों में ना हो ध्वनि प्रदुषण के नियमों का उल्लंघन!

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि गैर-एसी लोकल को देखते हुए फिलहाद इस मांग को मानना सहीं नही है। एसी लकोल में लोगों के चढ़ने के बाद दरवाजे बंद हो जाते है जिससे आगे आनेवाले ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें