Advertisement

तय समय से पहले ही रेलवे ने तोड़ा डिलाइल रोड ब्रिज

रेलवे ने इस ब्रिज को तोड़ने के लिए 2 फरवरी की रात से 3 फरवरी की सुबह तक यानी की 11 घंटे का मेगाब्लॉक रखा था

तय समय से पहले ही रेलवे ने तोड़ा डिलाइल रोड ब्रिज
SHARES

लोअर परेल स्थित जर्जर डिलाइल रोड ब्रिज को तोड़ने के लिए पश्चिम रेलवे की ओर से लिए 2 फरवरी की रात से 3 फरवरी की सुबह तक यानी की 11 घंटे का मेगाब्लॉक रखा था, लेकिन रेलवे ने समय से पहले ही तोड़ दिया। रेलवे ने इस काम को 10 घंटे में ही अंजाम दे दिया। रविवार की सुबह 7:40 बजे पहली ट्रेन अवंतिका एक्सप्रेस निकली।

ब्रिज की हालत थी खस्ता
दरअसल इस ब्रिज की हालत काफी ख्स्ता हो गई थी। रेलवे , बीएमसी और आईआईटी के द्वारा की गई स्टडी में इस ब्रिज को तोड़कर नया ब्रिज बनाने की सलाह दी गई थी। जिसके बाद रेलवे ने इस ब्रिज को तोड़ने का फैसला किया। अब पुराने ब्रिज के स्थान पर नया ब्रिज बनाया जाएगा। शनिवार को रात भर ब्रिज को तोड़ने का काम चला।


ब्रिज को तोड़ने के लिए 250 मीट्रिक टन से अधिक क्षमता की 4 क्रेन, 100 मीट्रिक टन क्षमता की 1 क्रेन, 5 टावर वैगन, 20 अधिकारी, 40 स्किल्ड कर्मचारी और 100 अन्य श्रमिकों को लगाया गया था। लोअर परेल का यह पुल 1921 में बनाया गया था। इसकी लंबाई 62.72 मीटर है और चौड़ाई 23.20 मीटर थी।

यह भी पढ़े-जोगेश्वरी स्टेशन को जल्द ही बनाया जाएगा टर्मिनस

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें