अग आप भी लोकल ट्रेम के दरवाजों पर खड़े होकर सफर करते हौ तो ये आप को महंगा पड़ सकता है। रेलवे लगातार ट्रेनो में घोषणाए करता है की दरवाजे पर ना खड़े रहे , यह एक दंडनिय अपराध है। बावजूद इसके लोग रेलवे की इस अपील को नकार देते हौ और बेफिक्र होकर लोकल ट्रेन के दरवाजों पर खड़े होकर याक्षा करते है।
लेकिन अब ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है।
आरपीएफ में चलती ट्रेन में दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा करने पर 28लोगों को गिरफ्तार किया है। बोरिवली आऱपीएफ ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। गिरफ्तार किये गए लोगों में तीन लोग चलती गाड़ी में स्टंट करते हुए पकड़े गये है।
बोरीवली रेलवे पुलिस ने बोरिवली से विरार की ओर दरवाजे पर खड़े रहकर यात्रा करनेवालों को गिरफ्तार किया। दरअसल विरार से आते समय कई लोगों को नालासोपारा स्टेशऩ में चढ़ने नहीं दिया जाता है। लोगों का कहना है की दरवाजे पर खड़े लोग बाकी यात्रियों को ट्रेन के अंदर नहीं आने देते।