Advertisement

मराठा मोर्चा : रेलवे पूरी तरह से मुस्तैद


मराठा मोर्चा : रेलवे पूरी तरह से मुस्तैद
SHARES

मुंबई में 9 अगस्त को होने वाले मराठा मोर्चा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने खास बंदोबस्त किया है। मध्य रेलवे ने ट्रेनों के फेरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। साथ ही पुलिस बंदोबस्त और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में अधिक डिब्बे जोड़ने का निर्णय लिया है। यही नहीं रेलवे के नियमित यात्रियों को अधिक तकलीफ न हो इसका भी खास ख्याल रेलवे ने रखा है।

मराठा मोर्चा के लिए महाराष्ट्र के कई जिलों से लोग हिस्सा लेने के लिए आएंगे। बढ़ती भीड़ को मैनेज करने के लिए मध्य और हार्बर रेलवे में ट्रेनों के फेरो में वृद्धि तो किया ही है साथ ही कई तैयारियां भी की हैं।


मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में अधिक डिब्बे

मान जा रहा है कि इस मोर्चे में कोल्हापुर, सांगली, सतारा, सोलपुर जैसे भागों से लोग अधिक संख्या में आएंगे। इसीलिए इन रूटों से आने वाली गाड़ियों में जनरल के डिब्बों की संख्या में वृद्धि की गई है। साथ ही महाराष्ट्र के अन्य भागो से आने वाली गाड़ियों के डिब्बों की संख्या में भी वृद्धि की गई है।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनिल उदासी ने बताया कि यात्रियों की संख्या को देखते हुए 12 डिब्बों की दो अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। एक गाड़ी सीएसटी ते कोल्हापूर वाया कर्जत-लोणावाला तो दूसरी ट्रेन सीएसएमटी वाया मनमाड-अहमदनगर से कोल्हापूर तक चलेगी।


सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक चौबंद

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मोर्चे में लाखों की संख्या में लोग हिस्सा लेंगे। इसे देखते हुए रेलवे ने सुरक्षा के भी चक चौबंद व्यवस्था का इंतजाम किया है। मध्य रेलवे के वरिष्ठ विभागीय सुरक्षा आयुक्त सचिन भालोदे ने बताया कि रेलवे की तरफ से सीएसएमटी स्टेशन में 30,भायखला में 12, मुलुंड 6, कुर्ला 6, वडाला 7, बेलापूर 6 और वाशी रेलवे स्टेशन में 8 अतिरिक्त जवान तैनात किये गये हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें