Advertisement

नेरुल से खारकोपर के बीच रेलवे परिक्षण फेल

प्लेटफॉर्म के बीच अंतर कम होने के कारण परिक्षण करनेवाले ट्रेन प्लेटफॉर्म से घिसराते हुए आगे बढ़ी।

नेरुल से खारकोपर के बीच रेलवे परिक्षण फेल
प्रतिकात्मक फोटो
SHARES

नेरुल से उरण के लिए रेलवे की ओर से 27 किलोमीटर का एक ट्रैक तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही नेरुल से खारकोपर स्टेशन के बीच भी एक नई रेलवे लाइव बिछाई गई है। इस रेलवे लाइन का परिक्षण कार्य रेलवे ने गुरुवार को शुरु किया , हालांकी परिक्षण के दौरान ही एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। दरअसल प्लेटफॉर्म के बीच अंतर कम होने के कारण परिक्षण करनेवाले ट्रेन प्लेटफॉर्म से घिसराते हुए आगे बढ़ी।

सिडको और केंद्रीय रेलवे ने बनाया ट्रैक

नवी मुंबई और उरण के शहरों को जोड़ने के लिए नेरूल-उरण के बीच 27 किमी ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। नेरुल-खारकोपर के बीच 2 किलोमीटर का कार्य पूरा हो चुका है। इस ट्रैक को सिडको और केंद्रीय रेलवे के माध्यम से बनाया गया है। इस लाइन पर 12 डब्बों की 11 गाड़ियां चलेगी।

दरअसल रेलवे नेरुल- खारकोपर के बीच की रेलवे लाइन को दिवाली तक शुरु करना चाहती थी , लेकिन अब इस परिक्षण के फेल होने के बाद रेलवे क्या फैसला लेती है ये देखना होगा।


यह भी पढ़ेएयर इंडिया की मुंबई से न्यूयॉर्क को सीधी उड़ान 7 दिसंबर से होगी शुरू

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें