Advertisement

...अगर ये हुआ तो बढ़ जाएगा लोकल रेल का किराया।


...अगर ये हुआ तो बढ़ जाएगा लोकल रेल का किराया।
SHARES

मुंबई की लोकल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार और रेलवे बोर्ड को एक रिपोर्ट सौपी गई है। जिसमें मुंबई की लोकल में हेनवाले भीड़ को कम करने के लिए कुछ सुझाव दिए गए है। यह रिपोर्ट रेलवे की कंसल्टंसी कंपनी राइट्स इंडिया ने दी है। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि भीड़ वाले टाइम में यात्रियों से सरचार्ज वसूला जाए और कम भीड़ वाले समय में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट किराए में अतिरिक्त छूट दी जाए ताकि लोकल में भीड़ कम करने में मदद मिल सके।

यह भी पढ़े- एसी लोकल में मालडिब्बे को जगह नहीं

रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरीके को लागू किए जाने से मुंबई लोकल में 5 से 7 पर्सेंट तक भीड़ कम हो जाएगी। हालांकी इस रिपोर्ट में यह बी कहा गया है की यह सरचार्ज सूबह 8 से 11 बजे और शाम को 8 से 11 बजे तक लगे। हालांकी अभी तक इस रिपोर्ट पर किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है।

(डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट)

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें