Advertisement

महिला सुरक्षा को लेकर आरपीएफ अलर्ट


SHARES

मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली मुंबई लोकल में रोजाना लाखों महिला यात्री भी सफर करती हैं, कई बार महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़ की घटना भी हो जाती है, इसी को देखते हुए कुर्ला आरपीएफ में एक महिला सुरक्षा ड्राइव चलाया जिसमें आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने प्लेटफार्म और लोकल ट्रेन के अंदर जाकर उनको सुरक्षा संबंधित जानकारी दी, इसके अलावा सभी महिला यात्रियों से भी आह्वान किया कि कोई भी महिला अवैध रूप से लोकल के महिला डिब्बे में चढ़कर सामान बेचने वाले हॉकर्स से सामान ना खरीदें, ताकि उनकी बिक्री न हो और वो लोकल के अंदर सामान बेचना छोड़ दें।

कुछ महिलाओं ने लोकल ट्रेन के अंदर होने वाली परेशानियों को भी साझा किया, जहां कुछ महिला मानती थी कि लोकल ट्रेन के अंदर हॉकर्स नहीं आने चाहिए वहीं कुछ का मानना था कि अगर हॉकर्स को ट्रेन में बेचने से रोक जा रहा है तो रेलवे को उसके लिए प्लेटफॉर्म पर स्टाल खोलने की भी व्यवस्था करनी चाहिए। हालांकि आरपीएफ महिलाओं की सुरक्षा के लिए समय समय पर इस तरह का ड्राइव चलाती रहती है। बावजूद इसके महिलाओं को भी सतर्क रहना चाहिए।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें