Advertisement

आरपीएफ कमिश्नर की वार्निंग हुई बेअसर


आरपीएफ कमिश्नर की वार्निंग हुई बेअसर
SHARES

बोरीवली - पश्चिम रेल के उनगरीय स्टेशन पर फेरीवाले नजर आये तो आरपीएफ (रेल सुरक्षा बल) के वरिष्ठ जवानों की कटेगी एक दिन की पगार, पश्चिम रेल के मुंबई मंडल के आरपीएफ आयुक्त के इस आदेश के बाद भी बोरीवली रेलवे स्टेशन के आस-पास और पुल पर फेरीवालों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है। बता दें कि मुंबई रेलवे के उपनगरीय स्टेशनों पर अवैध फेरीवालों का अतिक्रमण काफी गंभीर समस्या बना हुआ। जो स्टेशन परिसर के हर प्रवेश द्वार पर और एफओबी के सीढ़ियों पर जमे रहते है। जिससे यात्रियों को स्टेशन पर आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए पश्चिम रेल के मुंबई मंडल आरपीएफ आयुक्त अनुप कुमार शुक्ला ने एक आदेश जारी किया था  जिसके अनुसार अगर किसी भी स्टेशन पर फेरीवाले नजर आएंगे उस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक की एक दिन की सैलरी काट ली जा जाएगी ।इसके बावजूद भी बोरीवली रेलवे स्टेशन और पादचारी पुल पर फेरीवाले अवैध कब्ज़ा जमाए बैठे है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक बांद्रा, अंधेरी और बोरीवली स्टेशनों के वरिष्ठ निरीक्षकों के एक दिन की सैलरी काटी जा चुकी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें