Advertisement

मध्य रेलवे होगी आतंकी हमले से मुक्त, तैनात किया जाएगा 'बम डिटेक्टर-विध्वंसक दस्ता'

मध्य रेल्वेच्या मुंबई विभागातील रेल्वे सुरक्षा बलामध्ये 'बॉम्ब शोधक-नाशक पथक' लवकरच दाखल होणार आहे.

मध्य रेलवे होगी आतंकी हमले से मुक्त, तैनात किया जाएगा 'बम डिटेक्टर-विध्वंसक दस्ता'
SHARES

रेलवे हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रही है, साथ ही रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा कई उपाय भी किए जाते हैं। आतंकियों के हमले से रेलवे को बचाने के लिए रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल बढ़ाने के साथ-साथ सीसीटीवी और डिटेक्ट मशीन लगाए जाना जैसी कई सुविधाएं की गयी है। लेकिन अब सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता बनाने के लिए एक और दस्ता बनाया गया है जिसका नाम 'बम डिटेक्टर-विध्वंसक दस्ता' है. इस दस्ते का काम बम को डिफ्यूज करना होगा।

चर्चगेट-विरार के बीच पटरियों से साफ किये गया 16,000 किलो कचरा

मुंबई के मध्य रेलवे जल्द ही अपने यहां इस दस्ते की तैनाती करेगा। इस दस्ते को मध्य रेलवे RPF द्वारा बनाया गया है, हर दस्ते में 12 RPF जवानों का समावेश होगा, जिन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है।

यह दस्ता आधुनिक तंत्र प्रणाली से लैस होगा, अगर इसकी उपयोगिता बढ़ती है तो इसकी तैनात अन्य स्थानों पर भी किया जायेगा। रेलवे ने आशा जताई है कि इस दस्ते की तैनाती के बाद सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता होगी।

CSMT स्टेशन को 'सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ भारत प्रतिष्ठित स्थान' से किया गया सम्मानित

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें