Advertisement

अब प्राईवेट बसों के किराये पर लगेगी लगाम

त्योहारों के मौसम में प्राईवेट बसों में किराये में काफी इजाफा हो जाता है।

अब प्राईवेट बसों के किराये पर लगेगी लगाम
SHARES

त्योहारों के मौसम में रेल और सरकारी बसों में टिकट मिलना काफी मुश्किल होता है , लिहाजा कई बार लोग प्राईवेट बसों के टिकट खरीद लेते है। त्योहारो के मौसम को देखते हुए प्राइवेट बसों के मालिक भी किराये में बेताहास बढ़ोत्तरी करते है, लेकिन अब सरकार ने इस प्राइवेट बसों के किराये पर लगाम लगाने का फैसला किया है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर द्वारा सभी आरटीओ को प्राइवेट बसों के खिलाफ अभियान छेड़ने का निर्देश दिया गया है।

न्यूनतम किराया लेने पर कोई बंदिश नहीं

इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर द्वारा यात्रियों से भी परिवहन विभाग की वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है। आपको बता दे की बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र सरकार ने प्राइवेट वाहनों के लिए किराया फिक्स किया था। इसमें कहा गया था कि प्राइवेट बस ऑपरेटर सरकारी बसों के प्रति किमी दर से अधिकतम 50 प्रतिशत अधिक किराया ले सकता है लेकिन न्यूनतम किराया लेने पर कोई बंदिश नहीं होगी।

हालांकी सरकार के इस फैसले के बाद भी प्राइवेट बसों के मालिक ने किराये में मनमानी बढ़ोत्तरी की। मुंबई से जोधपुर, पाली, सिरोही, आबू रोड, अंबा जी, उदयपुर के अलावा कोकण और गोवा जाने वाली प्राइवेट बसों में पीक में यात्रियों से लगभग दोगुना किराया वसूला जाता है। लिहाजा अब सरकार ने इनपर नकेल कसना शुरु कर दिया है।


यह भी पढ़ेपटाखे ने छीन ली बच्चे के आंख की रोशनी

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें